Bastar News Update: बस्तर संभाग में कहीं पृथक राज्य की मांग जोर पकड़ रही है, तो कहीं पुलिस की सटीक कार्रवाई से जघन्य अपराधों का खुलासा हो रहा है. दूसरी ओर जल संकट, युवाओं की खेल प्रतिभा, सरकारी योजनाओं की समीक्षा और साइबर अपराध जैसे मुद्दे भी जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं. पढ़ें बस्तर से जुड़ी सभी अहम खबरें… 

गांव-गांव से उठी राजनीतिक चेतना, पृथक बस्तर राज्य की मांग फिर तेज

जगदलपुर. लंबे समय बाद एक बार फिर पृथक बस्तर राज्य की मांग जमीनी स्तर पर तेज होती नजर आ रही है. तोकापाल ब्लॉक की 18 ग्राम पंचायतों को मिलाकर संघर्ष समिति का गठन किया गया है. ग्राम पंचायत पथरीली उड़वा की ग्रामसभा में सर्वसम्मति से इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया. पेसा दिवस से शुरू हुई यह पहल अब पंचायत स्तर पर समर्थन जुटा रही है. संघर्ष समिति के अध्यक्ष बामन पोयाम ने इसे अधिकारों की लड़ाई बताया. सचिव पाकलू पोड़ियाम ने कहा कि छठवीं अनुसूची लागू कराना प्राथमिक लक्ष्य है.

31 दिसंबर को मावलीभाटा में 18 पंचायतों की बड़ी बैठक प्रस्तावित है, जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी. क्षेत्र पूर्व में भी औद्योगिक परियोजनाओं के विरोध में एकजुट होकर डॉयकेम और अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट का विरोध कर चुका है. अब पृथक राज्य की मांग एक बार फिर राजनीतिक विमर्श में लौटती दिख रही है.

डबल मर्डर केस में 3 साल के मासूम का शव बरामद, गर्लफ्रैंड के लिए पत्नी और बच्चे की हत्या

कोंडागांव. जिले के चर्चित डबल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मां के बाद अब 3 वर्षीय बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया है. ओडिशा के अमलागुड़ा तालाब से शव निकालने के लिए पूरा पानी निकलवाया गया. पुलिस के अनुसार बच्चे के गले और पैरों में रस्सी बंधी थी और सिर पर पत्थर बांधकर तालाब में फेंका गया था. यह खुलासा मुख्य आरोपी रोहित सेठिया की निशानदेही पर हुआ.

एसपी पंकज चंद्रा के निर्देशन में लगातार मॉनिटरिंग की गई. एडिशनल एसपी और एसडीओपी स्वयं जांच में जुटे रहे. साइबर और फील्ड इनपुट के आधार पर कड़ियां जोड़ते हुए कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

गर्मी से पहले ही घटने लगा इंद्रावती का जल स्तर

बस्तर. गर्मी शुरू होने में अभी चार महीने शेष हैं, लेकिन इंद्रावती नदी का जलस्तर तेजी से घटने लगा है. नदी की धार बेहद पतली हो चुकी है, जिससे किनारे खेती करने वाले किसान चिंतित हैं. भोंड और नदीसागर क्षेत्र के किसान नदी को बांधने का प्रयास कर रहे हैं. खातीगुड़ा डेम से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की शिकायत सामने आई है.

ओडिशा के नवरंगपुर जिले पर भी इसका असर पड़ रहा है. नदी में रेत के टीले दिखाई देने लगे हैं, जिससे पारंपरिक कछार खेती, गन्ना और कंद वाली फसलें खतरे में हैं. अप्रैल तक नदी पूरी तरह टूटने की आशंका जताई जा रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का डर सता रहा है.

खेल के जरिए बस्ती के बच्चों को मिली नई दिशा

कोंडागांव. संसाधनों की कमी के बावजूद महात्मा गांधी वार्ड के बच्चे फुटबॉल के जरिए अपने भविष्य को संवारने में जुटे हैं. न महंगे जूते हैं, न बेहतर मैदान, लेकिन जुनून और मेहनत की कोई कमी नहीं है. नशे से प्रभावित इलाके से निकलकर खेल को अपनाना इन बच्चों की बड़ी उपलब्धि है. फुटबॉल ने उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना सिखाई है. बच्चे रोज लंबी दूरी तय कर अभ्यास के लिए पहुंचते हैं. यदि इन्हें बेहतर कोचिंग और संसाधन मिले तो ये खिलाड़ी जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं. प्रशासन और समाज से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है.

योजनाओं की कसौटी पर अफसर, नारायणपुर को रोल मॉडल जिला बनाने का लक्ष्य

नारायणपुर. जिले को रोल मॉडल बनाने के लक्ष्य के तहत प्रभारी सचिव जितेंद्र शुक्ला ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. आवास योजना, मनरेगा, पीएम जनमन और नियद नेल्लानार योजना की प्रगति की समीक्षा की गई. जल जीवन मिशन, मलेरिया नियंत्रण, हाट बाजार क्लिनिक में दवाओं की उपलब्धता और राजमार्ग निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए.

पीवीटीजी परिवारों के शत-प्रतिशत दस्तावेज और 7 दिन में राशन कार्ड जारी करने का लक्ष्य तय किया गया. कलेक्टर नम्रता जैन ने बताया कि गांव-गांव शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

एपीके फाइल बनी साइबर ठगी का नया हथियार

जगदलपुर. सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं. एपीके फाइल ठगों का नया हथियार बन गई है. आरटीओ नोटिस के नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है. शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी का फोन एपीके फाइल इंस्टॉल करते ही हैक हो गया. फोन रिमोट एक्सेस में चला गया और कॉन्टैक्ट्स को भी वही फाइल भेजी गई.

साइबर सेल ने समय रहते फोन सुरक्षित किया. ठग एसबीआई, एलआईसी और पीएम किसान जैसे नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं. विशेषज्ञों ने केवल गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है.

श्मशान भूमि पर कब्जे का मामला

जगदलपुर. आड़ावाल गांव में श्मशान भूमि पर कथित कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. ग्रामीणों ने मुक्तिधाम की भूमि पर अवैध बाड़ लगाने का आरोप लगाया. सूचना पर सरपंच और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जेसीबी से कब्जा हटाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि भूमि का सीमांकन पांच साल पहले हो चुका है.

वहीं राजेंद्र मुदलियार ने पंचायत पर जबरन कार्रवाई का आरोप लगाया और जमीन को ज्वाइंट पट्टा बताया. पंचायत ने सीमांकन रिपोर्ट के आधार पर भूमि को मुक्तिधाम की बताया है. मामला फिर तूल पकड़ता दिख रहा है.

50 लाख की साइबर ठगी का नेटवर्क उजागर, दो आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा. पुलिस ने 50 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए बिहार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एनएमडीसी कर्मचारी को विदेशी पार्सल के नाम पर झांसा दिया गया था. कस्टम और सीबीआई चार्ज का डर दिखाकर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करवाई गई. जुलाई 2023 में इस ठगी को अंजाम दिया गया था.

100 से अधिक बैंक खातों का विश्लेषण और फॉरेंसिक टूल्स की मदद से आरोपियों तक पहुंचा गया. आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने नागरिकों से अनजान कॉल और संदेशों से सतर्क रहने की अपील की है.