दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एयर होस्टेस सिमरन डडवाल की संदिग्ध मौत ने सनसनी मचा दी है। सिमरन 22 साल की थीं और मूल रूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली थीं। वे दिल्ली में रह रही थीं और एयर इंडिया में काम करती थीं। शनिवार रात को सिमरन अपनी एक दोस्त के फ्लैट पर पहुंचीं, जहां दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद दोस्त उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 इलाके में एयर होस्टेस सिमरन डडवाल (22) की संदिग्ध मौत से सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिमरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सिमरन मूल रूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली थीं। वे पहले विस्तारा एयरलाइंस में काम करती थीं और पिछले दो साल से एयर इंडिया में होस्टेस के तौर पर तैनात थीं।
नीतिका के दोस्तों संग की पार्टी
सिमरन शनिवार रात को अपने दोस्त नीतिका के फ्लैट पर आई थीं, जो खुद भी एयर होस्टेस हैं। फ्लैट पर उस वक्त नीतिका के अन्य दोस्त भी मौजूद थे और सभी ने रातभर पार्टी की। सुबह करीब पांच बजे सिमरन को सांस लेने में दिक्कत हुई। तुरंत दोस्तों ने उन्हें आर्टिमिस अस्पताल ले जाया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सिमरन का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की संदिग्ध परिस्थितियों में जांच जारी है।
सैंपल जांच के लिए लैब भेजे
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 इलाके में एयर होस्टेस सिमरन डडवाल (22) की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उनके दोस्तों से पूछताछ की है। सूचना मिलते ही परिजन भी गुरुग्राम पहुँचे, लेकिन उन्होंने कोई आरोप या शक जाहिर नहीं किया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


