कुंदन कुमार, पटना। जिले के पुनपुन थाने के श्रीपालपुर ठेकापर गांव स्थित घर में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 1000 लीटर से ऊपर अर्ध निर्मित देसी शराब बरामद किया है। उत्पाद विभाग की टीम जब गांव पहुंची तो लोग इधर-उधर भागने लगे उन्हें शक हो गया कि कहीं ना कहीं गांव में देसी शराब बनाया जा रहा है। इसके बाद संदेह के आधार पर उत्पाद विभाग ने घर को खंगाल घर के गड्ढे में रखे 1000 लीटर से ज्यादा देसी शराब बरामद किया गया।
दरअसल पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि उस जगह पर एक महिला शराब निर्माण और बिक्री का धंधा करती है। सूचना के सत्यापन हेतु सुबह-सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक घर के अंदर शराब रखा हुआ है, जब खोजबीन की गई तो शराब नहीं मिला।
इसके बाद संदेह होने पर एक जगह की खुदाई की गई तो जमीन के अंदर 1000 लीटर से ज्यादा देसी शराब बरमाद हुआ। हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस ने एक महिला के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


