Share Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 29 दिसंबर को सेंसेक्स −252.30 (0.30%) अंक गिरकर 84,789.15 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी −67.30 (0.26%) अंक फिसलकर 25,975.00 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
30 सेंसेक्स शेयरों में से 19 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट दर्ज की गई है. ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में कमजोरी देखने को मिल रही है. वहीं मेटल सेक्टर में तेजी नजर आ रही है.
Also Read This: बजट 2026 में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में मोदी सरकार: चीन पर घटेगी निर्भरता, बदल सकती है ट्रेड की तस्वीर

ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.52 प्रतिशत बढ़कर 4,192 पर कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 0.39 प्रतिशत गिरकर 50,550 पर है.
हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.44 प्रतिशत बढ़कर 25,933 पर पहुंच गया है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,975 पर है.
26 दिसंबर को अमेरिकी बाजारों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली. डाउ जोंस 0.041 प्रतिशत गिरकर 48,711 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 में क्रमशः 0.086 प्रतिशत और 0.030 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
Also Read This: डिफेंस सेक्टर में अडानी का मेगा दांव, ₹1.8 लाख करोड़ निवेश से ड्रोन-मिसाइल पर बड़ा फोकस
घरेलू निवेशकों ने ₹1,773 करोड़ के शेयर खरीदे
26 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने ₹317.56 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने ₹1,772.56 करोड़ के शेयर खरीदे.
दिसंबर में 26 तारीख तक एफआईआई कुल ₹24,148.33 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं. इसके मुकाबले डीआईआई ने ₹64,056.61 करोड़ के शेयर खरीदे हैं, जिससे बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला है.
नवंबर में भी एफआईआई ने ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे थे. हालांकि डीआईआई ने इस दौरान ₹77,083.78 करोड़ का निवेश किया था. इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का सहारा मिल रहा है.
Also Read This: पेट्रोल-डीजल छोड़ो, वरना नियम और सख्त होंगे… नितिन गडकरी का सीधा संदेश, बताया आगे का पूरा प्लान
शुक्रवार को बाजार 367 अंक गिरकर बंद हुआ
शुक्रवार, 26 दिसंबर को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 367 अंक टूटकर 85,041 पर बंद हुआ. निफ्टी 100 अंक गिरकर 26,042 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट रही. बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स समेत आठ शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई. वहीं टाइटन के शेयर 2.2 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट दर्ज की गई. एनएसई के आईटी, ऑटो, रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स में कमजोरी रही. मेटल, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली.+
Also Read This: GSTAT के लिए तैयार हुए प्रोफेशनल्स: टैक्स एडवोकेट विवेक सारस्वत ने समझाई ट्रिब्यूनल की बारीकियां…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


