Sambalpur Migrant Worker Murder: संबलपुर. संबलपुर में एक बंगाली प्रवासी मजदूर की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा जीरो एफआईआर (Zero FIR) दर्ज किए जाने के बाद, पड़ोसी राज्य की तीन सदस्यीय विशेष टीम जांच के लिए रविवार को यहां पहुंची.

Also Read This: NIT राउरकेला को मिली बड़ी सौगात, धर्मेंद्र प्रधान ने 215 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Sambalpur Migrant Worker Murder
Sambalpur Migrant Worker Murder

मृतक की पहचान 19 वर्षीय जुएल राणा उर्फ आरिफ शेख के रूप में हुई है, जिसकी हत्या 24 दिसंबर को संबलपुर के ऐंठापाली थाना अंतर्गत दानपाली क्षेत्र में कर दी गई थी. मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर सब-डिवीजन स्थित सूती थाने की इस विशेष टीम में सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद शाहजहां, एएसआई गुलाम जफर सिद्दीकी और कांस्टेबल परिमल उरांव शामिल हैं. इस टीम ने संबलपुर पुलिस की सहायता से जांच शुरू कर दी है.

Also Read This: महिला की हत्या के बाद एमवी 26 गांव में भड़की हिंसा, आगजनी से 250 घर जलकर हुए खाक, खुले में रहने को मजबूर हुए लोग

संबलपुर पुलिस की कार्रवाई

ऐंठापाली पुलिस ने पहले ही इस मामले में (संख्या-429/25) एफआईआर दर्ज कर ली थी और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो वर्तमान में जेल में हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि संबलपुर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी सहित सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज की गई जीरो एफआईआर का इस मामले में कोई कानूनी आधार नहीं है, क्योंकि जांच पहले से ही चल रही है और आरोपी हिरासत में हैं.

Also Read This: शिखराचंडी मंदिर का गेट बंद, पहाड़ी पर दो हाथियों की मौजूदगी से अलर्ट