सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड की चादर समय पर नहीं बदले जाने की शिकायत के बाद सिविल सर्जन डॉ. रवि भूषण वर्मा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का जायजा लिया और वहां भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से सीधे संवाद कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
मरीजों और उनके परिजनों ने सिविल सर्जन को बताया कि, ठंड को देखते हुए कंबल उपलब्ध कराया गया है और वार्ड में हीटर भी लगाए गए हैं, लेकिन बेड की चादर पिछले चार से पांच दिनों से नहीं बदली गई है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने मौके पर तैनात कर्मियों को जमकर फटकार लगाई और तत्काल व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने शौचालय, वार्ड, गलियारे और अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। हालांकि अस्पताल मे साफ-सफाई की स्थिति को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया, लेकिन बेड शीट के मामले में लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, गंदी चादर के कारण मरीजों को संक्रमण का खतरा हो सकता है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. रवि भूषण वर्मा ने बताया कि, उन्हें शिकायत मिली थी कि सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड की चादर नियमित रूप से नहीं बदली जा रही है। इसी शिकायत की जांच के लिए वे निरीक्षण पर आए थे। ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि चादर धोने के लिए एक सप्ताह पहले ही जीविका समूह को दी गई थी,लेकिन उनके द्वारा समय पर चादर धोकर वापस नहीं की गई, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई।
सिविल सर्जन ने कहा कि, इस लापरवाही को लेकर जीविका समूह के खिलाफ पत्र लिखा जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।साथ ही उन्होंने अस्पताल कर्मियों को निर्देश दिया कि दिन के हिसाब से चादरों का उपयोग सुनिश्चित करें और प्रतिदिन बेड शीट बदली जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा इस तरह की शिकायत मिलती है तो संबंधित वार्ड में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


