मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अचानक बड़ा राजनीतिक दांव चला है. देर रात पार्टी ने लगभग 75 से अधिक उम्मीदवारों को एबी फॉर्म सौंपकर सीधे चुनावी मैदान में उतार दिया. इस कदम को पार्टी की सोची-समझी रणनीति माना जा रहा है, ताकि समय की कमी का फायदा उठाकर कोई बगावत न कर सके इस बार भाजपा ने सीधे उम्मीदवारों से संपर्क किया और उन्हें एबी फॉर्म हाथों-हाथ दे दिए. मकसद साफ है, बागियों को मौका न मिले और संगठन में अनुशासन बना रहे. भाजपा प्रवक्ता रहे नवनाथ बन अब सीधे चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. उन्हें मानखुर्द–शिवाजीनगर, वार्ड क्रमांक 135 से उम्मीदवार बनाया गया है. नवनाथ बन, देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं और पार्टी के मीडिया प्रमुख भी हैं. भाजपा प्रवक्ता रहे नवनाथ बन अब सीधे चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. उन्हें मानखुर्द–शिवाजीनगर, वार्ड क्रमांक 135 से उम्मीदवार बनाया गया है. नवनाथ बन, देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं और पार्टी के मीडिया प्रमुख भी हैं.
भाजपा ने BMC Election 2026 में आक्रामक शुरुआत कर दी है. समय से पहले उम्मीदवार तय कर पार्टी संगठन को मजबूत करना और विपक्ष को चौंकाना दोनों ही लक्ष्य साफ नजर आ रहे हैं. मुलुंड पश्चिम के वार्ड क्रमांक 107 से भाजपा ने नील किरीट सोमय्या को उम्मीदवार बनाया है. नील, पूर्व सांसद किरीट सोमय्या के पुत्र हैं. पार्टी में उनकी दावेदारी को संगठनात्मक निरंतरता और स्थानीय पकड़ से जोड़कर देखा जा रहा है. नील सोमय्या आज दोपहर 1 बजे नामांकन दाखिल करेंगे, जिससे इस सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.
समय कम होने के कारण नाराज नेताओं और संभावित बागियों को मनाने की जिम्मेदारी स्थानीय विधायकों को सौंपी गई है. BJP नेतृत्व चाहता है कि चुनावी फोकस किसी भी हाल में न भटके. इसके अलावा नवनाथ बन (वार्ड 135), पूर्व नगरसेवक शिवानंद शेट्टी (वार्ड 9) और पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल (वार्ड 10) को भी टिकट दिया गया है. बीती रात सभी उम्मीदवारों को एबी फॉर्म सौंपे गए, जिससे पार्टी के चुनावी अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है.
BJP इस बार युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने के मूड में दिख रही है. युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना को वार्ड क्रमांक 47 से मैदान में उतारा गया है. अब देखना होगा कि यह रणनीति मुंबई की सियासत में भाजपा को कितनी बढ़त दिला पाती है. बागियों को रोकने और युवाओं को आगे लाने पर पार्टी का खास फोकस है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


