हेमंत शर्मा, इंदौर। नए साल की पार्टियों को रंगीन बनाने की आड़ में शहर में नशे का जहर फैलाने की तैयारी कर रहे तस्करों पर क्राइम ब्रांच ने बड़ा प्रहार किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि नए साल की पार्टी के लिए बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर सप्लाई की जा रही है।

सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोखंडे पुल के पास घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास से 14 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भूपेंद्र के रूप में हुई है, जो एरोड्रम थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से ला रहा था और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई होनी थी।

ये भी पढ़ें: CM के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक निकला वांटेड आरोपी, पूछताछ में हुआ खुलासा, भगवान श्री राम-कृष्ण को गाली देते VIDEO भी हुआ था वायरल

नए साल के जश्न से पहले जिस तरह नशे की खेप पकड़ी गई है, उसने एक बार फिर साफ कर दिया है कि शहर में पार्टी संस्कृति की आड़ में ड्रग्स का नेटवर्क सक्रिय है। हालांकि क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। क्राइम ब्रांच ने साफ संकेत दिए हैं कि नए साल की पार्टियों को लेकर शहरभर में पैनी नजर रखी जा रही है। होटल, फार्महाउस और संदिग्ध इलाकों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। नशे की सप्लाई या बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: इंदौर में बांग्लादेश का पुतला दहन कर जताया आक्रोशः सर्व समाज ने हिंदुओं को भारत लाने व सुरक्षात्मक कदम उठाने सौंपा ज्ञापन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H