दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए “सिर्फ मीम मटेरियल” बनकर रह गई है। भारद्वाज ने दिल्ली में बढ़ते एक्यूआई स्तर को लेकर कहा, “कल रात कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 900 से ऊपर चला गया। आज कहीं भी पराली नहीं जलाई जा रही है, इसलिए पंजाब को दोष नहीं दिया जा सकता। इसके बावजूद, सरकारी निर्माण कार्य उन जगहों पर जारी हैं जहां प्रतिबंध लागू होने चाहिए थे।”
उन्होंने ट्रैफिक और प्रदूषण नियंत्रण पर भी सवाल उठाया “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद, टोल प्लाजा को मुक्त नहीं किया जा रहा, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम और प्रदूषण बढ़ रहा है। खुद पर्यावरण मंत्री दावा कर रहे हैं कि एक्यूआई मॉनिटर सिस्टम पर अगर पानी छिड़क दिया तो वो सड़ जाएगा, फिर तो ये हर मॉनसून के अंदर सड़ जाना चाहिए।” भारद्वाज ने कहा, “किस तरह के लोगों को आपने सरकार की जिम्मेदारी दे रखी है जिनके पास कोई वैज्ञानिक सोच नहीं है और न ही कोई विजन है। वे जनता के लिए सिर्फ मजाक का विषय (मीम मटेरियल) बनकर रह गए हैं।”
कांग्रेस की मांग
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से कड़ा सवाल किया है। पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री प्रदूषण पर श्वेत पत्र जारी करें और जनता को स्पष्ट रूप से बताएं कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद प्रदूषण कम क्यों नहीं हो रहा। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार प्रदूषण पर सर्वदलीय बैठक से बच रही है, जबकि यह मुद्दा सभी राजनीतिक दलों और आम जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पार्टी का कहना है कि राजधानी में बढ़ती वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सरकार को पारदर्शी, वैज्ञानिक और प्रभावी नीतियों के साथ जनता के सामने जवाब देना चाहिए।
धुंध ही धुंध
सोमवार सुबह दिल्ली में घना कोहरा और धुंध छाया रहा। राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 402 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। धुंध के कारण सड़क यातायात और हवाई सफर पर भी असर पड़ा। विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा और दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानें प्रभावित रहीं। मौसम विज्ञान विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने और सुबह-सुबह या रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


