शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक अचानक कार्यालय पहुंचे। जिससे हलचल तेज हो गई। दरअसल, दो दिन पहले मुकेश ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। वहीं मुकेश नायक ने अपने पद से रिजाइन देने की वजह भी बताई है। आइए जानते है आखिर उन्होंने क्या कुछ कहां है…

कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक सोमवार को अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान मुकेश नायक ने बताया कि बैठक में कहा था कि नए लोगों को मौका देने के लिए पुराने लोगों को स्थान छोड़ना होगा। इसी के चलते इस्तीफा दिया था। लेकिन मेरे इस्तीफे के बाद कई तरह बातें होने लगी थी। विवादो से मेरे इस्तीफे को जोड़ा जा रहा था, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा था।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में सियासी उठापटकः मीडिया विभाग के अध्यक्ष की इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पद पर बने रहेंगे मुकेश नायक

मुकेश नायक ने बताया कि यही कारण है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुझे पद पर बने रहने का आग्रह किया था। इसलिए मैं एक बार फिर जिम्मेदारी संभालने के लिए कांग्रेस दफ्तर पहुंचा हूं। हमारी पार्टी जीतू पटवारी के नेतृत्व में विपक्ष की बेहतर भूमिका निभा रही है। ऐसे में यदि मेरे इस्तीफे से कोई असहज स्थिति बड़े नेताओं के लिए बनती है तो मेरे हिसाब से यह ठीक बात नहीं थी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर झंडावंदन: भोपाल से दोनों विधायक और मुकेश नायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, भाजपा बोली- संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H