अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि हम यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए समझौते के काफी करीब पहुंच गए हैं। हालांकि, पूर्वी यूक्रेन के विवादित डोनबास क्षेत्र का भविष्य अभी भी एक बड़ा अनसुलझा मुद्दा बना हुआ है। दोनों नेताओं ने फ्लोरिडा स्थित ट्रम्प के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में रविवार को 3 घंटे लंबी बैठक की। ट्रम्प और जेलेंस्की ने यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी और डोनबास क्षेत्र के बंटवारे पर प्रगति होने की बात कही, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं दी और न ही समझौते की कोई समय सीमा बताई।
ट्रम्प ने कहा कि कुछ मुद्दों पर बातचीत अभी बाकी है। कुछ हफ्तों में यह पता चल जाएगा कि बातचीत सफल होगी या नहीं। जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर समझौता हो गया है। वहीं, ट्रम्प ने कहा कि इस पर 95% सहमति बन चुकी है और यूरोपीय देश इस प्रयास का बड़ा हिस्सा संभालेंगे, जिसमें अमेरिका का समर्थन होगा।
जेलेंस्की संग मीटिंग से पहले ट्रम्प ने पुतिन से बात की
ट्रम्प ने जेलेंस्की के साथ मीटिंग से ठीक पहले पुतिन से फोन पर बातचीत की थी। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा- आज दोपहर 1 बजे यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ बैठक से पहले, मेरी रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ फोन पर अच्छी और बहुत ही सार्थक बातचीत हुई। ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने पुतिन से दो घंटे से ज्यादा बात की।
ट्रम्प ने कहा कि रूसी नेता ने यूक्रेन की पुनर्निर्माण में मदद करने, सस्ती ऊर्जा सप्लाई करने का वादा किया। ट्रम्प ने कहा, “रूस यूक्रेन को सफल होते देखना चाहता है, यह थोड़ा अजीब लगता है।” इस दौरान जेलेंस्की मुस्कुराते रहे। ट्रम्प ने कहा कि जेलेंस्की से मुलाकात के बाद वे फिर पुतिन से बात करेंगे।
ट्रम्प और जेलेंस्की के साथ बैठक में रूस शामिल नहीं होगा। युद्ध समझौते पर यह बातचीत सिर्फ अमेरिका और यूक्रेन के बीच होगी। अमेरिका को उम्मीद है कि इससे शांति का एक ढांचा तय हो सकेगा। जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिका यूक्रेन को मजबूत सुरक्षा का भरोसा दे, ताकि आगे चलकर रूस दोबारा हमला न कर सके।
डोनबास इलाके को लेकर रूस-यूक्रेन में विवाद जारी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद X पर पोस्ट करके सुरक्षा गारंटी पर प्रोग्रेस की पुष्टि की और कहा- ‘कोएलिशन ऑफ द विलिंग’ देश जनवरी की शुरुआत में पेरिस में मिलकर इस फैसले को अंतिम रूप देंगे।
जेलेंस्की पहले कह चुके हैं कि वे अमेरिकी प्रस्ताव को नरम करना चाहते हैं। रूस पूरे डोनबास पर कब्जा चाहता है, जबकि यूक्रेन उसे नहीं छोड़ना चाहता। दोनों नेताओं ने रविवार को कहा कि डोनबास का भविष्य अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन ट्रम्प के अनुसार चर्चा सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
अमेरिका ने समझौते के तौर पर यूक्रेन को प्रस्ताव दिया है अगर वह क्षेत्र छोड़ दे तो वहां फ्री इकोनॉमिक जोन बन सकता है। हालांकि, यह व्यावहारिक रूप से कैसे काम करेगा, यह स्पष्ट नहीं है। ट्रम्प ने कहा, ‘यह अनसुलझा है, लेकिन बहुत करीब पहुंच गया है। यह एक बहुत कठिन मुद्दा है।’ ट्रम्प ने जेलेंस्की को बहादुर इंसान बताया और कहा कि उनके लोग भी बहादुर हैं। वहीं, जेलेंस्की ने ट्रम्प को धन्यवाद दिया।
ट्रम्प बोले- मैंने 8 जंग रुकवाए, रूस-यूक्रेन जंग सबसे मुश्किल
ट्रम्प ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित अपने रिसॉर्ट ‘मार-ए-लागो’ में जेलेंस्की का स्वागत किया। युद्ध मामले पर चर्चा से पहले, दोनों नेताओं ने रिसॉर्ट के बाहर पत्रकारों से बात की। ट्रम्प ने कहा- मैंने आठ युद्ध खत्म करवाए हैं, लेकिन रूस-यूक्रेन जंग सबसे मुश्किल है। हम बातचीत के अंतिम दौर में हैं। देखते हैं क्या होता है। या तो युद्ध खत्म हो जाएगा या बहुत लंबे समय तक चलता रहेगा और लाखों लोग मारे जाएंगे।
ट्रम्प ने कहा- युद्ध कब रुकेगा, इसकी कोई तय समय सीमा नहीं है। मैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करूंगा। बहुत से लोग मारे गए हैं और दोनों राष्ट्रपति अब समझौता करना चाहते हैं।
पुतिन ने कहा था- कीव शांति से न माना तो…
गौरतलब है कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की फ्लोरिडा में मीटिंग से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि, “अगर कीव के अधिकारी मामले को शांतिपूर्ण ढंग से नहीं सुलझाना चाहते तो हम ताकत से लक्ष्य हासिल करेंगे।” बकौल पुतिन, ज़ेलेंस्की प्रशासन युद्ध खत्म करने की जल्दबाज़ी में नहीं है और सिर्फ समय बिता रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


