विजय कुमार, जमुई। विश्व प्रसिद्ध बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल आज सोमवार (29 दिसंबर) को पटना पहुंची, जहां उन्होंने पटना स्थित सचिवालय के खेल विभाग में जमुई विधायक और बिहार सरकार में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात की। बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह के विशेष आग्रह पर पद्मश्री साइना नेहवाल बिहार में बैडमिंटन से संबंधित खेल अवसंरचनाओं और खिलाड़ियों के विकास जैसे विषयों पर दीर्घकालिक नीतियों पर विचार-विमर्श करने पटना पहुंची हैं।
मील का पत्थर साबित होगी साइन की भागीदारी- श्रेयसी सिंह
बैडमिंटन खेल से जुड़ी इस महत्वपूर्ण विभागीय बैठक में साइना ने अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया, जिसमें बैडमिंटन के विकास रोड मैप पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात हुई। बैठक में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी० राजिंदर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण भी उपस्थित थे।
इस मौके पर खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि, साइना जैसी विश्व स्तर की खिलाड़ी की भागीदारी से बिहार में बैडमिंटन से जुड़े खिलाड़ियों और खेल के चौमुखी विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
भागलपुर में बनेगी ओलंपिक स्तर की बैडमिंटन अकादमी
बता दें की हालही में अपने भागलपुर दौरे के दौरान श्रेयसी सिंह ने कहा था कि, भागलपुर में जल्द ही ओलंपिक स्तर की बैडमिंटन अकादमी बनेगी, जबकि बांका के ओढ़नी डेम में इंटरनेशनल लेवल का वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, यह कदम बिहार के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित करने और राज्य की खेल पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


