रायपुर। सरकारी विमान से बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लाए जाने को लेकर छिड़ी बहस के बीच मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा और राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए कांग्रेस पर तंज कसा है।

पंकज झा और संदीप शर्मा ने सोशल मीडिया पर किया पलटवार
कांग्रेस के हमलों के बाद भाजपा खेमे से भी कड़ा जवाब आया। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के लिए विमान से सिगरेट मंगवाने और प्रेम पत्र भेजने की खबरों के स्क्रीनशॉर्ट्स साझा करते हुए लिखा- सत्ता आपकी खानदानी जायदाद जो रही है। आज भी सामंती मानसिकता गयी नहीं है। राजकीय अतिथि और करोड़ों लोगों के श्रद्धा के केंद्र संत के लिए राजकीय विमान नहीं है। सिगरेट लाने के लिए है। प्रेमिका को विदेश पत्र भेजने के लिए है।
वहीं राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “सरकारी जहाज से बीड़ी, सिगरेट और खैनी मंगवाई जा सकती है, लेकिन संत को नहीं बुलाया जा सकता?”
दीपक बैज ने सरकार पर फिजूलखर्ची का लगाया था आरोप
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छत्तीसगढ़ दौरे में सरकारी विमान के उपयोग के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकारी हवाई जहाज को “हवाई टैक्सी” बना दिया गया है। दीपक बैज ने सवाल उठाया था कि “क्या सरकारी विमान किसी साधु-संत को घुमाने के लिए होता है? यह भी बताया जाए कि सतना में किस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे या सिर्फ चाय पीकर लौट आए।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

