कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। शहर के कलहुवा गांव में चार कट्ठा पांच धूर जमीन के विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रंजीत को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हुआ। रंजीत के अनुसार, यह जमीन उनके नाम की है, जिस पर पिछले पांच वर्षों से कब्जा किया हुआ है।
जमीन खाली कराने की बात पर हुआ हमला
रंजीत कुमार ने बताया कि उनके हिस्से की जमीन चार अलग-अलग जगहों पर है एक कट्ठा चार धूर, एक कट्ठा एक धूर तथा दो जगहों पर एक-एक कट्ठा जमीन। आरोप है कि इस जमीन पर बिंदेश्वर साह, अमर कुमार सहित अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा है। जमीन लौटाने की बात कहने पर अमर कुमार, बिंदेश्वर साह, सुधीर कुमार, अंशु कुमार, पुकारी देवी और बबिता कुमारी समेत लगभग दस लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
पुलिस कार्रवाई पर भी उठे सवाल
रंजीत के अनुसार, घटना की सूचना 112 नंबर पर देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अपने वाहन से मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपित पक्ष से बातचीत के बाद पुलिस ने उन्हें हनुमान मंदिर के पास उतार दिया, जिसके बाद वे ऑटो से मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इलाज के बाद जब वे अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो वहां भी आवेदन स्वीकार नहीं किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


