देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सिस्टम पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना को घृणित मानसिकता का दुष्परिणाम बताया है. साथ ही अखिलेश ने सर्वोच्च न्यायालय से स्वत: संज्ञान लेकर इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है.

अखिलेश ने एक पोस्ट में लिखा है कि ‘देहरादून में त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या नफरती लोगों की बेहद घृणित मानसिकता का दुष्परिणाम है. विघटनकारी सोच रोज किसी की जान ले रही है और सरकारी अभयदान प्राप्त ये लोग विषबेल की तरह फलफूल रहे हैं. इन नकारात्मक तत्वों से देश और देश की एकता-अखंडता खतरे में है. आज इन हिंसक हालातों में यही बात सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम सब शान्तिप्रिय, सौहार्दपूर्ण विचार वाले लोग एकजुट होकर ऐसे असामाजिक लोगों को अपने बीच पहचानने का काम करें और इनका बहिष्कार भी करें, नहीं तो हममें से कोई भी कल को इनकी हिंसा का शिकार हो जाएगा. माननीय सर्वोच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान लेकर न्याय सुनिश्चित करे.’

इसे भी पढ़ें : सीएम धामी ने छात्र एंजेल चकमा के पिता से की बात, हत्या पर जताया दुख, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी, मिलेगी कड़ी सजा

बता दें कि त्रिपुरा के उनकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को अभी तक पकड़ा जा चुका है. इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है. एक फरार आरोपी की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. पुलिस की एक टीम को उसकी तलाश में नेपाल भेजा गया है.