सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कनछेदवा के सहायक शिक्षक मधुसूदन सिंह एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। हाल ही में सामने आए एक नए वायरल वीडियो में शिक्षक का विद्यालय परिसर में मर्यादा के विपरीत आचरण देखने को मिला है। वीडियो में वे कभी टेबल पर, तो कभी दरवाज़े पर पैर रखकर बैठे दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं, बच्चों से हाथ दबवाते और फोन पर बातचीत करते हुए भी उनका व्यवहार कैमरे में कैद हुआ है।
पहले भी वायरल हो चुका है एक और वीडियो
इससे पहले मधुसूदन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कथित रूप से आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ भोजपुरी गीत पर कार्यक्रम के दौरान नजर आए थे। उस समय भी मामला चर्चा में आया था और शिक्षक के आचरण पर सवाल उठे थे। अब दोबारा वीडियो सामने आने के बाद मामला और गरम हो गया है।
ग्रामीणों में आक्रोश, जांच की मांग तेज
इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सरकारी शिक्षक से इस तरह के आचरण की उम्मीद नहीं की जाती। ग्रामीणों का मानना है कि यदि पूरे प्रकरण की विभागीय स्तर पर गहन जांच कराई जाए, तो कई और तथ्य सामने आ सकते हैं। स्थानीय शिक्षा विभाग ने फिलहाल मामले को संज्ञान में लिया है, और आगे की कार्रवाई को लेकर लोग प्रशासनिक पहल की उम्मीद कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


