झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा निवासी CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास ने “कौन बनेगा करोड़पति” में एक करोड़ रुपये की धनराशि जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाले वे पहले CRPF अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि इसके पीछे उनकी 15 वर्षो के मेहनत, संघर्ष और पिता की सलाह है. उनका एक करोड़ रुपया जितने वाली यह एपिसोड 30 दिसंबर31 दिसंबर,2025 को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। एक करोड़ की धनराशि जीतने वाले CRPF अधिकारी (इंस्पेक्टर)बिप्लब विश्वास, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल अभियान में तैनात हैं. ड्यूटी के बाद, जब भी उन्हें अतरिक्त समय मिलता था वह “कौन बनेगा करोड़पति ” के प्रसारित एपिसोड को देखते और उसमें पूछे गए सवालों को हल किया करते थे.

मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले बिप्लब विश्वास का पूरा परिवार रांची के डोरंडा इलाके में रहता है. बिप्लब विश्वास एकाएक अपने परिवार को याद करते हुए भावुक हो गए, उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान वर्ष 2021 में उनकी पत्नी और पिता दोनो का निधन हो गया. उनकी इस उपलब्धि पर देश की केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी समेत राजधानी रांची के कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामना दी.

CRPF अधिकारी को 1 करोड़ रुपये की धनराशि के अलावा मारुति सुजुकी विक्टोरियाज (टॉप मॉडल) कार, एक ई-बाइक, एक सोने का सिक्का, इसके साथ ही डॉ फिक्सिट कंपनी की ओर से उन्हें 50 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर सहित कई अन्य उपहार मिले हैं. CRPF की अनुशासन ड्यूटी के साथ लगभग 15 वर्षों की तपस्या को मुकाम तक पहुंचा कर बिप्लब विश्वास करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं.

बिप्लब विश्वास ने बताया कि उन्होंने शो में पहले 10 सवाल (पहला व दूसरा पड़ाव) बिना किसी लाइफलाइन के ही पार कर लिया. इतना ही नहीं, कौन बनेगा करोड़पति शो के “सुपर संधुक” राउंड में भी उन्होंने बिना गलती किए सभी 10 प्रश्नों के सही उत्तर देकर दर्शकों का बल्कि फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया.

बिप्लब विश्वास के खेल और अनुशासन से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए। Kaun Banega Crorepati के इतिहास में ऐसा कम ही होता है जब होस्ट किसी कंटेस्टेंट को घर बुलाए। अमिताभ ने खुश होकर बिप्लब और उनके परिवार को अपने बंगले पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है। इसके अलावा, बिग बी ने उन्हें अपनी तरफ से एक लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m