जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गोपालपुरा स्थित के.पी.एच. जूनियर हाई स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक अनिरुद्ध पाल के सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
लाइसेंसी राइफल साफ करते समय हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा लाइसेंसी राइफल साफ करते समय हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जालौन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आत्महत्या और दुर्घटना, दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
READ MORE: बस इतनी सी बात और… पति ने कर दी पत्नी की हत्या, फिर मौत को लगाया गले
परिजनों में मचा कोहराम
घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं सूचना मिलने पर माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन भी मौके पर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


