Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई। यह चादर गहलोत की ओर से कांग्रेस नेता खानुखाबुधवाली द्वारा प्रस्तुत की गई। इस मौके पर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौर और अन्य कांग्रेस से भी उपस्थित थे। ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश करने के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने गहलोत की ओर से भेजे गए संदेश को भी पढ़ कर सुनाया।

गहलोत ने अपने संदेश में कहा है कि ख्वाजा साहब भाईचारा प्रेम मानवता के प्रतीक थे और मानव प्रजाति के कल्याण के लिए उनके दिल में दया भाव था। उन्होंने लोगों से कहा है कि ख्वाजा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे। गहलोत ने प्रदेश और देश के खुशहाली और अमन चैन की भी प्रार्थना की उल्लेखनीय है कि इन दिनों अजमेर में ख्वाजा साहब के उर्स का आयोजन हो रहा है देश और विदेश के लोग बड़ी संख्या में यहां पर ख्वाजा साहब की दरगाह पर माथा टेकने आ रहे हैं। दरगाह पर विभिन्न दलों के राजनेताओं फिल्म जगत से जुड़े लोगों व्यापार जगत से जुड़े लोगों ने भी यहां पर आकर चादर अर्पित करके खुद के लिए और देश की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी यहां पर चादर पेश की गई है, इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भी यहां पर चादर पेश की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि ख्वाजा साहब की दरगाह के भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं बल्कि हर जाति और बिरादरी के लोग यहां पर वर्ष पर्यंत ख्वाजा साहब की दरगाह पर जाकर मन्नत मांगते हैं और यहां जो भी आता है उसकी मन्नत पूरी भी होती है।
पढ़ें ये खबरें
- फिर बढ़ेगी लाडली बहना योजना की राशि! 2026 में मिल सकते हैं इतने बढे हुए रुपए, CM डॉ. मोहन खुद कर रहे प्लानिंग
- छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान: पहली बार एक साल में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का किया विक्रय, CM साय बोले- यह एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि
- नए साल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : ड्रोन से हो रही निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नियमों की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं
- मोतिहारी में साइबर पुलिस ने 21 लाख की ठगी करने वाले गिरोह को उत्तराखंड से दबोचा, विदेश भेजने के नाम पर करते थे फ्रॉड
- दिल्ली में NRI महिला से 30 लाख की ठगी, फर्जी दूतावास और पुलिस बनकर की साइबर ठगी


