Rajasthan News: रेलवे ने ट्रेन संचालन का नया टाइम टेबल जारी किया है। यह एक जनवरी से लागू होगा। कोटा से चलने वाली ट्रेनों के समय में भी पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का अंतर आ रहा है। समय में सबसे अधिक बदलाव कोटा-मंदसौर ट्रेन में है। यह ट्रेन वर्तमान समय से एक घंटे बाद चला करेगी।

गाड़ी संख्या व आने-जाने का संशोधित समय
- 19815: मंदसौर के लिए ट्रेन कोटा से सुबह 4.45 बजे चलती है। एक जनवरी से 5.45 बजे चलेगी। सुबह 10 बजे के स्थान पर 11 बजे मंदसौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी दोपहर 12.05 बजे चलकर शाम 5.15 बजे आएगी।
- 61624 : चौमहला पैसेंजर ट्रेन कोटा से सुबह 5.45 बजे के स्थान पर एक जनवरी से 5.40 बजे चला करेगी।
- 19822: असरवा के लिए ट्रेन कोटा से शाम 6.45 के स्थान पर 6.55 बजे चलेगी।
- 19811: कोटा से इटावा के लिए गाड़ी रात 12.20 बजे चला करेगी। अभी 12.10 बजे चलती है।
- 22983: इंदौर ट्रेन सुबह 6.30 की बजाय 6.35 बजे चलेगी। वापसी में रात 11.20 बजे आएगी।
- 59837: अकलेरा से दिन में 1.45 बजे के स्थान पर एक जनवरी से 1.40 बजे आएगी।
- 61615: नागदा पैसेंजर शाम 7 बजे के स्थान पर एक जनवरी से यह गाड़ी 7.5 बजे कोटा पहुंचा करेगी।
- 19819 बड़ौदा पार्सल ट्रेन कोटा स्टेशन पर रात 9.30 बजे के स्थान पर 9.25 बजे आया करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर 2 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में, दस्तावेजों की जांच जारी
- पंजाब में भी बढ़ सकती है स्कूलों की Winter vacation !
- चीन ने ताइवान को 5 तरफ से घेरकर शुरू किया सैन्य अभ्यास; हाई अलर्ट पर है ताइवान की सेना
- तमनार हिंसा के बाद जिंदल ने उठाया बड़ा कदम, 8 दिसंबर की जनसुनवाई वापस लेने प्रशासन को लिखा पत्र, कहा- ग्रामीणों के समर्थन के बिना आगे नहीं बढ़ेगी परियोजना
- चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को साथ ले जाने की कोशिश, नशेड़ी की हरकत पर भड़की पब्लिक, परिजनों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल


