गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने विधायक खेल स्पर्धा-2025 में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर, खेलकूद व योग क्रियाओं के माध्यम से ही जीवन की सफलताओं का मार्ग प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री ने भीषण ठंड में भी खिलाड़ियों के उत्साह की मुक्त कंठ से सराहना की और हर मंडल मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की घोषणा की।

युवा खेलेगा तभी देश खिलेगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जब हमारा युवा खेलेगा तभी देश खिलेगा और ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने का रास्ता प्रारंभ होगा। स्वस्थ शरीर खेलकूद और यौगिक क्रियाओं के माध्यम से ही प्राप्त होगा। अगली बार से ‘माननीय विधायक खेल स्पर्धा’ हम दो स्तर पर आयोजित करेंगे। पिछले 11 वर्ष के अंदर देश में खेल और खेलकूद की गतिविधियों को लेकर भारी परिवर्तन हुआ है।

READ MORE: ऐसी क्या मजबूरी थी? टीचर ने गोली मारकर जान दी, परिजनों में मचा कोहराम

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि स्वस्थ शरीर, खेलकूद व योग क्रियाओं के माध्यम से ही जीवन की सफलताओं का मार्ग प्राप्त होता है। आज जनपद गोरखपुर में आयोजित माननीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं।