कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। जिले के सोनबरसा स्थित हुसेपुर चौक के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवकों में ऋषभ कुमार सिकंदर कुमार यादव और राजीव कुमार यादव शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलू कुमार और ऋषभ कुमार जो बिशनपुर बखरी गांव के रहने वाले है एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे राजीव कुमार यादव और सिकंदर कुमार यादव की बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोलू कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस और अस्पताल की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी गाड़ी से सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। ड्यूटी डॉक्टर शिवराज सुधाकर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद ऋषभ कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया जबकि अन्य दो घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए।

परिजनों में कोहराम

परिजनों के अनुसार गोलू और ऋषभ तमिलनाडु में बड़े वाहन मैकेनिक के रूप में काम करते थे। गोलू अपनी बहन की शादी में शामिल होने एक माह पहले गांव आया था और 13 जनवरी को वापस लौटने वाला था। फिलहाल, गोलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है।