तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं की दबंगई के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मैहर से सामने आया है जहां भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के भतीजे ने सत्ता की हनक दिखाते हुए टोल बैरियर पर कर्मचारी को पीट दिया। उसका गुनाह सिर्फ इतना सा था कि उसने कार सवार लोगों से टोल के पैसे मांग लिए थे। इस दबंगई का घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पैसे मांगने पर की कर्मचारी से मारपीट
दरअसल, मैहर मां शारदा धाम मार्ग के टोल बैरियर में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी का भतीजा विपुल चतुर्वेदी आधा दर्जन साथियों के साथ कार से आया था। टोल बैरियर कर्मचारी ने जैसे ही गाड़ी का टोल मांगा, विधायक के भतीजे का कखून खौल उठा। बताया जा रहा है कि वह अक्सर बिना टोल दिए जाना चाहता था। लेकिन इस बार पैसे मांगने पर उसे शायद बेइज्जती महसूस हुई तो वह चाचा के नाम की धौंस देते हुए गाड़ी से उतरा और कर्मचारी का बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
चौकी में की शिकायत
ठेकेदार पीड़ित कर्मचारी ने वारदात की शिकायत देवी जी चौकी में दर्ज कराई है। साथ ही शारदा प्रबंधन समिति को भी घटना की लिखित शिकायत की गई है। बताया जा रहा है कि विपुल चतुर्वेदी अपने साथियों दिनेश मौर्य, उत्तम पांडेय और रचित तिवारी के साथ मिलकर कर्मचारी से गाली-गलौज करने लगा और फिर उसकी पिटाई कर दी।
सोशल मीडिया पर Video Viral
यह पूरी घटना टोल पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी के साथ खुलेआम मारपीट की जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है। फिलहाल इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लोगों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। हालांकि इस पूरे मामले में विधायक की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या जनता नेताओं को सिर्फ इसलिए चुनती है कि वे पैसे देकर, लाइन में लगकर देवी के दर्शन करें और नेता का परिवार नियमों को पैरों के जूते पर रखकर VVIP सुविधा का लाभ लेने के लिए रसूख दिखाते हुए गुंडागर्दी करे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


