तुर्की में नए साल पर अनार क्यों फोड़ते हैं, जानिये क्या है कनेक्शन...

दुनियाभर में देश नया साल आतिशबाजी, म्यूजिक और तरह-तरह के खानपान के साथ मनाते हैं

तुर्की जिसे तुर्किए के नाम से जाना जाता है, यहां नए साल के दिन अनार का खास महत्व होता है.

तुर्की में नया साल मनाने की प्रक्रिया में सिर्फ अनार ही नहीं, लाल कलर का भी खास महत्व होता है

तुर्की में नए साल की रात में अनार को जमीन पर बॉल की तरह फेंककर फोड़ने की परंपरा है.

तुर्की में अनार को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. घर के बाहर इसे कुलचने को समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है.

माना जाता है कि अगर इस परंपरा को निभाते हैं तो आने वाला नया साल अच्छा भविष्य लेकर आता है.

तुर्की में मान्यता है कि इसके जितने दाने बिखरेंगे उतना ही नया साल खुशियां लेकर आएगा.

नए साल पर फोड़े जाने वाले अनार का रंग जितना ज्यादा गहरा होगा, सुख-समृद्धि उतनी ही ज्यादा होगी.

सारा तेंदुलकर के ये लुक फैमिली फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट, देखें तस्वीरें