हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक जगत में उथल-पुथल मचा दी है। सोमवार को पुराने केस में इंदौर कोर्ट पहुंचे जीतू पटवारी का वहां से निकलने के दौरान दर्द छलक पड़ा। पटवारी ने खुद को वनवास भोगने वाला बताया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिर बढ़ेगी लाडली बहना योजना की राशि! 2026 में मिल सकते हैं इतने बढे हुए रुपए, CM डॉ. मोहन खुद कर रहे प्लानिंग
दरअसल, जीतू पटवारी ने अपने दोस्त से बातचीत में कहा, ‘मैं तो खुद वनवास भोग रहा हूं। पीसीसी चीफ के वनवास भोगने वाले वायरल वीडियो पर भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जब सत्ता से दूर होते हैं तो विचलित होने लगते हैं। उन्हें लगता है कि यह वनवास चल रहा है।
कोर्ट में पेश हुए जीतू पटवारी: बिना अनुमति प्रदर्शन के मामले में ये नेता भी पहुंचे, जानिए पूरा मामला
सुमित मिश्रा ने आगे कहा, ‘जीतू पटवारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने थे, तब उन्हें लग रहा था कि यहां मलाई होगी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जीतू पटवारी ने वनवास पर भेजा था। कई वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी के वनवास भेजने की प्रक्रिया के कारण बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। कांग्रेस जब सत्ता की मलाई से दूर होती है और उसे जनता के बीच में जाना होता है तो उन्हें लगता है कि यह वनवास है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


