MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 29 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जीतू पटवारी का छलका दर्द

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक जगत में उथल-पुथल मचा दी है। सोमवार को पुराने केस में इंदौर कोर्ट पहुंचे जीतू पटवारी का वहां से निकलने के दौरान दर्द छलक पड़ा। पटवारी ने खुद को वनवास भोगने वाला बताया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

फिर बढ़ेगी लाडली बहना योजना की राशि!

 Ladli Behna Yojana scheme: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए नया साल बेहद खुशनुमा हो सकता है। जानकारी के अनुसार साल 2026 में लाडली बहनों को मिलने वाली राशि में और इजाफा हो सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

चिकन-फिश को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चिकन और फिश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दुकानदार और ग्राहक दोनों ही घायल हो गए। इसके बाद घायल दोनों पक्ष थाने पहुंचे। थाने के अंदर भी एक-दूसरे से मारपीट की। पुलिस स्टेशन में मारपीट होने पर SSP ने लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। वहीं दोनो घायलों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

AI फोटो से राष्ट्रपति पुरस्कार लेने का आरोप

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले को मिले जल संरक्षण अवॉर्ड को लेकर विगत दिनों से लगातार सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया और एक मीडिया रिपोर्ट पर अवॉर्ड से जुड़े दावों को लेकर तरह-तरह की पोस्ट वायरल हो रही हैं। अब पूरे मामले में जिला प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए स्थिति स्पष्ट कर आरोपों को गलत बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर लूटा खाना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें खाने को लेकर लोग एक दूसरे पर टूट पड़े। यह वीडियो किसी शादी-ब्याह या भोज कार्यक्रम का नहीं बल्कि कांग्रेस सम्मेलन का बताया जा रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता खाने को लेकर टूट पड़े और एक दूसरे की प्लेट छीनकर खाना लूटते नजर आ रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर

 मंत्री विजयवर्गीय की विधानसभा में संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़ाए

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी की विधानसभा क्षेत्र में चल रहे SIR फॉर्म वेरिफिकेशन के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। बीजेपी मंडल अध्यक्ष द्वारा वेरिफिकेशन के समय कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया, जिनके दस्तावेजों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। मंडल अध्यक्ष का दावा है कि पकड़े गए लोग बांग्लादेशी हैं और मुस्लिम समुदाय से जुड़े बताए जा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

21 IPS को मिलेगा नए साल का तोहफा

मध्य प्रदेश के आईपीएस अफसरों को सरकार की ओर से पदोन्नति का तोहफा मिलने वाला है। 1 जनवरी 2026 को 21 IPS अफसर प्रमोट होंगे। पदोन्नति की  प्रक्रिया के तहत जबलपुर के वर्तमान IG प्रमोद वर्मा को ADG  के पद पर प्रमोट किया जाएगा। इन सभी महत्वपूर्ण पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की पहले बैठक हो चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दिग्विजय के RSS की तारीफ पर सियासत

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरआरएस और बीजेपी (RSS- BJP) की तारीफ वाले पोस्ट को लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस के भीतर ही उनके पोस्ट और तारीफ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो गया है। कुछ नेता उनका बचाव कर रहे हैं तो कुछ उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी कांग्रेस नेत्री निधि चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर सवाल उठाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक निकला वांटेड आरोपी

सीएम डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक वांटेड आरोपी निकला। दरअसल, हंगामा करता देख सिक्योरिटी और पुलिस उसे सभा स्थल से बाहर ले गई और पूछताछ की। जिसमें यह खुलासा हुआ है। इसके अलावा इस युवक ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें भगवान श्रीराम पर टिप्पणी की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

238 दिन काम और 127 दिन आराम

मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2026 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। 2026 में 238 दिन कार्यालय खुलेंगे, जबकि 127 दिन दफ्तर बंद रहेंगे। बात करें छुट्टियों की तो साल 2025 की तुलना में एक छुट्टी का इजाफा हुआ है। यानी शासकीय कर्मचारियों को 2026 में एक सार्वजनिक अवकाश ज्यादा मिलेगा। लेकिन शनिवार और रविवार के चलते कर्मचारियों को छह छुट्टियों का नुकसान भी होगा। आइए जानते है कि सरकारी दफ्तर कब खुलेंगे और कितनी छुट्टियां रहेंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H