कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने शराब पीने और बेचने के आरोप में संयुक्त अभियान चलाकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों को मद्य निषेध कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने 11 आरोपितों को जेल भेजने का आदेश दिया, जबकि शराब पीने के मामले में पकड़े गए 5 लोगों को फाइन जमा कराने के बाद बेल पर छोड़ दिया गया।
उत्पाद थाना और मनियारी थाना की बड़ी कार्रवाई
उत्पाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को तथा शराब पीते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं मनियारी थाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने पांच आरोपितों को हिरासत में लिया।
कई थानों की टीम ने दबिश देकर पकड़े आरोपित
इसके अलावा तुर्की, करजा, नगर, सकरा और मीनापुर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग छापेमारी की गई। इन थानों की पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया।
अदालत का सख्त रुख
मद्य निषेध कोर्ट के न्यायाधीश ने प्रस्तुत रिपोर्टो व साक्ष्यों के आधार पर शराब बेचने के आरोपी 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। वहीं शराब पीने के आरोप में पकड़े गए पांच लोगों से जुर्माना वसूल कर उन्हें राहत दी गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


