मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भीषण हादसा हो गया। जहां वसुंधरा रेजिडेंसी में एक फ्लैट के भीतर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं चार लोग बुरी तरह झुलस गए। जिनका हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत
यह पूरा मामला जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां वसुंधरा रेजीडेंसी मे फ्लैट के भीतर आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गई। जिससे देवबन्द मे तैनात कानूनगो अमित गौड़, उनकी मां सुशीला और भाई नितिन की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि ऋचा, अक्षिका, आराध्याऔर नोनी बुरी तरह झुलस गए। हादसे से मौके पर कोहराम मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक! कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौके पर मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि खिड़कियों में लगे शीशे टूटकर सड़क पर जा गिरे।लगातार दो सिलेंडर फटे, घर में अंगीठी जलने की बात सामने आई है। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


