मुंबई महानगरपालिका चुनाव में महायुति के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रहा माथापच्ची सोमवार (29 दिसंबर) देर रात खत्म हो गई. अजित पवार अलग चुनाव लड़ेंगे. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आमित भास्कर सताम ने मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर महायुति में सीट बंटवारे पर पूर्ण सहमति की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पहले 207 सीटों पर सहमति हो चुकी थी, जो अब बढ़ाकर पूरी 227 सीटों पर बातचीत पूरी कर ली गई है. यह सीट बंटवारा बीजेपी, शिवसेना और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के बीच हुआ है. बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना में गठबंधन हो गया और सीट शेयरिंग भी फाइनल हो गई. बीजेपी 137 सीटों पर तो वहीं शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुंबई महानगर पालिका में 227 वार्ड हैं. पिछले कई दिनों से दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर खींचतान चल रही थी. आखिरकार सीटों का फॉर्मूला तय हो गया.

महायुति में शामिल एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना के साथ मुंबई का चुनाव नहीं लड़ रही है. अजित पवार की एनसीपी ने रविवार को पहली सूची जारी करते हुए 37 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. वहीं सोमवार को 27 नामों की घोषणा की. इस तरह से एनसीपी ने मुंबई के लिए अब तक 64 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है.

बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं और मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 3 लाख 44 हजार 315 है. इनमें 55 लाख 16 हजार 707 पुरुष, 48 लाख 26 हजार 509 महिलाएं और 1099 ‘अन्य’ श्रेणी के मतदाता शामिल हैं. मतदाताओं में पुरुषों की हिस्सेदारी 53 फीसदी और महिलाओं की 47 फीसदी है.

बीजेपी की पहली सूची में जिन 66 प्रत्याशियों को टिकट मिला है उसमें महारास्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के परिवार के 2 लोग शामिल है. महारास्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के भाई और भाई की पत्नी भी चुनाव मैदान में हैं. साउथ मुम्बई के कोलाबा के वार्ड नंबर 226 से मकरंद नार्वेकर को बीजेपी ने टिकट दिया जो राहुल नार्वेकर के भाई हैं. वार्ड नंबर 227 से हर्षिता नार्वेकर को टिकट दिया गया है जो बीजेपी के राहुल नार्वेकर की भाभी है.

साल 2017 के बीएमसी चुनावों में अविभाजित शिवसेना 84 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि बीजेपी को 82 सीट मिली थीं. शिवसेना के 84 पार्षदों में से 46 बाद में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए, वहीं अन्य दलों के 16 पार्षद भी शिंदे गुट में आए. बीजेपी में अन्य दलों के छह पार्षद शामिल हुए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m