Nitin Nabin: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कल सोमवार की देर शाम पटना पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। नितिन नबीन अपने तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। खबरों की माने तो वह अपने पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए पटना आए हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन दूसरी बार पटना पहुंचे हैं। इससे पहले जब वह पहली बार 23 दिसंबर को पटना आए थे, तो उनके स्वागत में भव्य रोड शो निकाला गया था। अपने पिता की पुण्यतिथि कार्यक्रम के बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे।
दिल्ली में उन्हें अपना बंगला मिल गया है। नितन नबीन को 9 सुनहरी बाग रोड वाला बंगला दिया गया है, उनका बंगला टाइप 8 श्रेणी का है। यह बंगला केंद्र सरकार की सर्वाधिक विशेष और उच्च स्तरीय व्यवस्था वाले बंगलों में से एक है, जिसे सिर्फ संवैधानिक एवं राजनीतिक पद वाले लोगों को दिया जाता है।
नबीन के दिल्ली में शिफ्ट होने के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रक्रिया तेज हो सकती है। 29 राज्यों में बीजेपी के संगठनात्मक चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नबीन के समर्थन में अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो सकता है। 45 साल की उम्र में इस बड़े पद पर पहुंचने वाले नितिन नबीन सबसे युवा नेता होंगे, जिनका कार्यकाल जनवरी, 2026 से जनवरी 2029 तक रहेगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: नए साल पर भी जारी रहेगा भीषण ठंड का कहर, मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


