मुंबई के भांडुप में रेलवे स्टेशन के पास सोमवार (29 दिसंबर) की रात बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को मिली। इसके बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, BEST के कर्मचारी और 108 एंबुलेंस की टीमें पहुंच गईं। जांच में अब तक जो सामने आया है, वह हैरान करने वाला है. बताया जा रहा है कि बस अड्डे पर कई लोग बस पकड़ने के लिए लाइन में लगे थे, बस के रिवर्स लेते समय नियंत्रण खोने से हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. बस अड्डे पर यात्रियों को टक्कर मारने से अफरा-तफरी मची. जब रिवर्स लेते हुए ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस पीछे खड़े कई यात्रियों को टक्कर मारती चली गई. आपको बता दें कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट मुंबई की प्रमुख बस सर्विस है। यह बस सर्विस शहर और उप नगरीय इलाकों को जोड़ती है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मुंबई में भांडुप रेलवे स्टेशन के पास एक जानलेवा हादसे में 4 लोगों की मौत होना बहुत दुखद घटना है. मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं. इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं, और मैं भगवान से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी.”
बस सेवा मुहैया कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘बेस्ट’ की जनसंपर्क अधिकारी सुचेता उताले और महाप्रबंधक सोनिया सेठी से प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष और लोकसभा सांसद वर्षा गायकवाड़ ने इस दुर्घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद है. दोषपूर्ण बसें, अशिक्षित चालक और ‘बेस्ट’ में सुधार करने के लिए निवेश से कतरा रहा प्रशासन रोजाना कई जिंदगियों को जोखिम में डाल रहा हैं. हम इस घटना की संपूर्ण जांच की मांग करते हैं.”
जोन-7 के DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, “आज करीब 09.35 बजे भांडुप वेस्ट रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बस हादसा हुआ। 13 पैदल यात्री इसमें घायल हुए, जिन्हें अस्पताल के लिए हमने रवाना किया। उसमें से 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिसमें 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है। बस का ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है। बस की मेकैनिकल और टेक्निकल जांच होगी उसके बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


