जालौन. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने आईफोन न मिलने से नाराज होकर जहर खा लिया. छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और शीतलहरः प्रदेश में तेजी से गिर रहा पारा, कई जिलों में धुंध और शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी

बता दें कि पूरा मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के कुसमिलिया गांव का है. जहां रहने वाले किसान और ऑटोचालक तुलसीराम राजपूत की बेटी ने चूहे मारने की दवा खाकर जान दे दी है. परिजनों के अनुसार, बेटी माया (17) का फोन टूट गया था. वह किसी का सेकेंड हैंड आईफोन देखकर आई थी, जिसे दिलाने की जिद में अड़ी हुई थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पिता ने फसल बिकने के बाद फोन दिलाने की बात कही थी. उसके बाद भी छात्रा ने अपने पिता को चेतावनी दी थी कि 2 दिनों के अंदर उसे फोन नहीं दिलाया गया तो अंजाम बुरा होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपाइयों के मन में भेदभाव का…’, अखिलेश यादव ने BJP पर बोला तीखा हमला, कहा- जानबूझकर आरक्षण की हकमारी करते है

वहीं जब पिता तुलसीराम राजपूत ऑटो चलाने और मां खेत में काम करने गई तो माया ने गुस्से में चूहे मारने की दवा खा ली. इसके कुछ ही देर बाद माया का भाई घर पहुंचा तो उसने अपने भाई को जानकारी दी कि उसने जहर खा लिया है. उसके बाद तत्काल इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान माया की मौत हो गई. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.