Bihar Politics: बिहार में एनडीए के 9 विधायकों को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है। संसदीय कार्य विभाग ने कल सोमवार (29 दिसंबर) को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू विधायक श्रवण कुमार को सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है। वहीं बीजेपी के विनोद नारायण झा को उपमुख्य सचेतक बनाया गया है। इसके साथ ही एनडीए के 8 विधायकों को सचेतक नियुक्त किया गया है।

सीएम नीतीश ने किया चुनाव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी विधायकों का चुनाव किया था, जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह मनोनयन 15 दिसंबर से प्रभावी माना जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, कृष्ण कुमार ऋषि, मंजीत कुमार सिंह, राजू तिवारी, सुधांशु शेखर, कुमार शैलेन्द्र, रामविलास कामत, अरुण मांझी और गायत्री देवी को सचेतक बनाया गया है।

मुख्य सचेतक को कैबिनेट मंत्री तथा उपमुख्य सचेतक और सचेतकों को नियमों के तहत राज्य मंत्री का दर्जा मिला है। श्रवण कुमार पहले से ही नीतीश सरकार में मंत्री हैं, इसलिए उन्हें अलग से कोई सुविधा नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें- अचानक पटना पहुंचे बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल