दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी के 6,476 गरीब परिवारों को जल्द ही सावदा घेवरा में बने ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैटों की चाबियां सौंपी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सावदा घेवरा ईडब्ल्यूएस आवासीय कॉलोनी का विकास लगभग 37.81 एकड़ भूमि पर किया गया है। सीएम के अनुसार, इस कॉलोनी में वर्ष 2020 तक कुल 7,620 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया गया था, जिनमें से 6,476 फ्लैट अभी तक खाली पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इस कॉलोनी में गरीब परिवारों को बसाने में रुचि नहीं दिखाई, जिसके कारण अधिकांश फ्लैटों की स्थिति जर्जर हो गई है और उन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा इन फ्लैटों की मरम्मत और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के बाद इन्हें पात्र गरीब परिवारों को सौंपा जाएगा, ताकि उन्हें सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया जा सके।
बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उपलब्ध आंकड़े यह स्पष्ट करते हैं कि सावदा घेवरा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में बड़े पैमाने पर आबादी को बसाने की पर्याप्त क्षमता है, लेकिन इसके लिए आवश्यक सामाजिक और सामुदायिक सुविधाओं का समयबद्ध विकास बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अब इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं तेजी से उपलब्ध कराई जा रही हैं। सीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब परिवारों को ऐसी आवासीय कॉलोनियों में बसाया जाए, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल आपूर्ति, हरित क्षेत्र और आजीविका से जुड़ी सुविधाएं एक साथ उपलब्ध हों, ताकि लोगों को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन मिल सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) की मौजूदा ईडब्ल्यूएस आवासीय कॉलोनियों में सामुदायिक सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सावदा घेवरा में हरित क्षेत्र और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए 39 आवासीय पार्क विकसित किए गए हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 22 हजार वर्ग मीटर से अधिक है।
इसके साथ ही जल आपूर्ति को स्थायी और सुचारु बनाने के लिए यहां दो भूमिगत जल टैंक, बूस्टर स्टेशन और ओवरहेड वाटर टैंक की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि कॉलोनी में प्रस्तावित दो प्राइमरी स्कूलों में से एक का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि डिस्पेंसरी अथवा अस्पताल की स्थापना का प्रस्ताव भी शामिल है, ताकि स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
अगले वर्ष से मिलेंगे फ्लैट
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सावदा घेवरा में गरीब परिवारों के लिए आवास निर्माण की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी और वर्ष 2020 तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। इस परियोजना के तहत कुल 7,620 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया गया, जिनमें से 6,476 आवास फिलहाल खाली पड़े हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इन खाली फ्लैटों में से 2,500 आवासों की मरम्मत के लिए सरकार ने 27.50 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है, ताकि उन्हें रहने योग्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस इन फ्लैटों का आवंटन अगले वर्ष से शुरू किए जाने की उम्मीद है, जबकि शेष फ्लैटों की मरम्मत का कार्य अगले चरण में किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


