Karnataka Politics: उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) जनवरी के पहले हफ्ते में कर्नाटक के सीएम बनेंगे। ये बड़ा दावा रामनगर से विधायक इकबाल हुसैन (Iqbal Hossain) ने किया है। इकबाल हुसैन के दावे के बाद कर्नाटक में सत्ता नेतृत्व परिवर्तन को लेकर एक बार फिर से कयासों को दौर शुरू हो गया है। इकबाल हुसैन को शिवकुमार का समर्थक माना जाता है। उन्होंनेइस महीने की शुरुआत में ही राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाने की तारीख 6 या 9 जनवरी बताई थी। उन्होंने एक बार फिर अपने उस दावे को दोहराया है।
इकबाल हुसैन ने 28 दिसंबर को अपने दावे में कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बारिशों और त्रासदियों को लेकर सटीक भविष्यवाणी कर सकते हैं। ऐसे लोगों से सुनने के बाद मैंने 6 या 9 जनवरी की तारीखें बताई हैंष। अब देखते हैं, हालांकि मुझे भगवान पर भरोसा है।
रामनगर में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक हुसैन ने दावा करते हुए कहा कि 200 फीसदी शिवकुमार को 6 या 9 जनवरी को सत्ता मिलेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी आलाकमान ने अपनी मंजूरी दे दी है, उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से साफ है… क्या हमारे नेता (शिवकुमार) ने नहीं कहा कि एक समझौता हुआ था। समझौता हुआ है तभी तो हमारे नेता ऐसा कह रहे हैं, अगर ऐसा कुछ नहीं होता तो वह ऐसा नहीं कहते।
बता दें कि राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों के बीच सत्ताधारी कांग्रेस के अंदर इन दिनों सत्ता संघर्ष तेज है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने पिछले महीने 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा कर लिया है। हालांकि इससे पहले ही राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा जोर पकड़ने लगी थी। इस तरह की अटकलों को साल 2023 में सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित तौर पर “सत्ता-साझेदारी” समझौते से हवा मिली थी।
सीएम सिद्धारमैया परिवर्तन से इनकार किया था
हालांकि कर्नाटक में शीर्ष पद के नेतृत्व के मुद्दे पर जारी कयासबाजी के बीच सीएम सिद्धारमैया ने 19 दिसंबर को विधानसभा में जोर देकर कहा था कि वह सीएम पद पर बने रहेंगे। साथ ही यह भी कहा था कि कांग्रेस आलाकमान “मेरे पक्ष में” है और उनके अगले ढाई साल तक पद पर रहने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


