कमल वर्मा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में एक महिला की झाड़ियां में निर्वस्त्र खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के सिर पर भारी चीज से हमला कर उसकी हत्या की गई है। मर्डर से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। लेकिन मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म का पता चल सकेगा। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दअरसल, ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना पुलिस को एक राहगीर युवक से सूचना मिली थी कि कटारे फार्म हाउस के अंदर झाड़ियां में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां महिला की लाश झाड़ियां में निर्वस्त्र हालत में पड़ी हुई थी और सिर से खून निकल रहा था, जिसे देख पुलिस हैरान हो गई। तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।

ये भी पढ़ें: बाप की घिनौनी करतूतः जेल से छूटे पिता ने बेटी से किया रेप, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

सिर पर हमला कर मार डाला

मृतिका की उम्र करीब 20 से 30 साल है। उसके सिर पर कोई भारी भरकम चीज से हमला कर उसे मारा गया है। लेकिन महिला कौन है कहां से आई है इस बात का पता नहीं चल सका है। शव मिलने की सूचना पर SSP धर्मवीर सिंह यादव और ASP अनु बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे और आरोपी की पहचान के लिए पुलिस टीम को आसपास लगे CCTV कैमरे खंगालने के लिए लगाया हैं। पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: चिकन-फिश को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े: थाने के अंदर भी की मारपीट, वकील ने पुलिस को पढ़ाया कानून का पाठ, TI समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा

डॉग स्क्वायड टीम के डॉग ने महिला के कपड़ों को सूंघने के बाद दौड़ लगा दी। लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद डॉग रुक गया। अभी तक पुलिस को इस बात का पता नहीं चला है कि हत्या करने वाला कौन है और कहां से आया था। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इस बात का पता चल सकेगा कि मृतिका के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H