कुंदन कुमार, पटना। बिहार पुलिस ने बालू माफिया और भू-माफिया के साथ-साथ अब ड्रग माफियाओं की भी संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में पहली बार वैशाली पुलिस ने ड्रग माफिया की संपत्ति जब्त की है। प्रशासन ने वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के चक्र फूल गांव निवासी ड्रग माफिया दीपक कुमार की 1.50 लाख के रुपए की बुलेट बाइक जब्त की है।
दीपक कुमार पर फतुहा दीदारगंज और गंगा ब्रिज थाना में चोरी लूट और गांजा चरस समेत मादक पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, इसके अलावा दो और कुख्यात अपराधी कुमार रंजन ओमकार और राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है।
डीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि, राज्य में 1421 अपराधियों माफियाओं और तस्करों की पहचान की गई है। इन लोगों ने अपराध की दुनिया से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। इनमें 407 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव कोर्ट में भेजा गया है। 80 मामलों में संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है, जल्द सब कुछ सामने आएगा।
ये भी पढ़ें- पटना में 120 किलो गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, नए साल के जश्न के लिए लाई जा रही थी बड़ी खेप, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


