देहरादून. अंकिता भंडारी मामले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा, मैं, अंकिता हत्याकांड और वीआईपी की संलिप्तता से ध्यान हटाने के लिए भाजपाई कुप्रयासों को अपने राज्य में बड़े ही दुःख के साथ देख रहा हूं. इस हत्याकांड और उसमें VIP की संलिप्तता को कुछ और रूप देने का संगठित प्रयास भाजपा और भाजपा का राज्य नेतृत्व करता हुआ दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ें- इस जिले में सभी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 दिन अवकाश घोषित, आदेश नहीं माना तो…
आगे हरीश रावत ने कहा, भाजपा यदि जन आक्रोश से बचना चाहती है तो उसे अपनी सरकार को सलाह देनी चाहिए कि इस मामले को नये सिरे से इन्वेस्टिगेशन करवाने, माननीय हाईकोर्ट के देख-रेख में सीबीआई को इस मामले को सौंपने के लिए माननीय हाईकोर्ट से विशेष अनुमति लें और इस समस्त मामले में हाईकोर्ट मॉनिटर्ड सीबीआई की जांच के आदेश केंद्र सरकार से करवाएं और तद् हेतु मंत्रिमंडल, केंद्र सरकार से अनुरोध करें. भाजपा के दोस्तों एक बात याद रखना बेटी के मामले में चाहे वह किसी जाति, धर्म की हो सारा उत्तराखंड समान रूप से संवेदनशील है. इस संवेदनापूर्ण प्रश्न पर पहाड़ों से ज़्यादा आग लोगों के मन में मैदानों में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के किसान हुए खुशहाल, सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- कृषि उपकरणों पर 80% तक की सब्सिडी
चिल्ला नहर से मिला था शव
19 वर्षीय अंकिता 18 सितंबर 2022 को अचानक गायब हो गई. वह ऋषिकेश के निकट वंतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. पांच दिन बाद 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद किया गया था. मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


