Korba-Raigarh News Update : कोरबा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सनातन धर्म से जुड़े कथित आपत्तिजनक बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा, महिला मंडल, जिला अध्यक्ष, पार्षद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें नरेंद्र देवांगन, महिला मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता लगातार सनातन धर्म के खिलाफ उल्टे-सीधे बयान देते आ रहे हैं। भूपेश बघेल ने भी बार-बार सनातन आस्था को ठेस पहुँचाने का काम किया है। हिंदू समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। सनातन हमारी संस्कृति और पहचान है, इसके खिलाफ बोलने वालों को जवाब मिलेगा। इस दौरान भाजपा नेता नरेंद्र देवांगन ने कहा कि भूपेश बघेल द्वारा सनातन पर की गई टिप्पणी निंदनीय है। कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है और सनातन पर प्रहार करती रही है। भाजपा कार्यकर्ता यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सनातन धर्म का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का पुतला दहन करते हुए कांग्रेस विरोधी नारे लगाए और सनातन धर्म के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने कस रही शिकंजा
कोरबा। सड़क सुरक्षा को लेकर कोरबा पुलिस ने जिलेभर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। यह अभियान 22 से 28 दिसंबर तक विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में संचालित किया गया, जिसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर विशेष निगरानी रखी गई।
अभियान के दौरान चेकपोस्ट एवं मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से वाहनों की जांच की गई। इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कुल 79 वाहन चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में वाहन चलाना गंभीर अपराध है और इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जिले में नाइट पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और नागरिक सुरक्षित वातावरण में आवागमन कर सकें। कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें। साथ ही तेज रफ्तार, लापरवाही एवं खतरनाक ड्राइविंग से बचें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
नहर में मिला मासूम का शव…
कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी नहर के तीन नंबर गेट के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब नहर की सफाई के दौरान एक साल से कम उम्र के मासूम बच्चे का शव पानी में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
एनटीपीसी नहर में नियमित सफाई कार्य चल रहा था। इसी दौरान सफाई कर्मी की नजर पानी में तैरते बच्चे के शव पर पड़ा। शव दिखाई देने के बाद उसने तुरंत आसपास मौजूद लोगों को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मासूम की मौत हादसे में हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
चोरों ने कॉलोनी के सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
रायगढ़। कॉलोनी स्थित सूने मकान का फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े लाखों रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनें वाली फ्रेंडस कॉलोनी का है, जहां मकान नंबर 19 में लाखों रूपए की चोरी की गई है। जानकारी के मुताबिक फ्रेंडस कॉलोनी स्थित मकान 19 जो कि आलोक अग्रवाल के नाम पर है, से चोरों के द्वारा सोमवार की दोपहर लाखों रूपए की चोरी की गई है। पुलिस के अनुसार मकान का मालिक शहर से बाहर रायपुर गए हुए हैं, सोमवार की दोपहर को उनके घर में काम करनें वाली युवती जब दोपहर को काम पर आई तब घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला ऐसे में उसके द्वारा कॉलोनी स्थित मकान मालिक के रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी गई।
दरवाजा खोलने पर मिली चोरी की जानकारी
काम वाली के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे खोला गया। दरवाजा खोलनें पर घर के अंदर सामान बिखरे हुए मिले ऐसे में उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस के द्वारा डॉग स्कॉड के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है। फिलहाल अब तक कितने की चोरी हुई है इसकी जानकारी नहीं है, पुलिस मकान मालिक के लौटने का इंतजार कर रही है इसके बाद स्थिति साफ हो पाएगी।
नारकोटिक्स एक्ट के फरार आरोपी को लैलूंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़। थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में लैलूंगा पुलिस को नारकोटिक्स एक्ट के एक पुराने मामले के फरार आरोपी रितेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी के विरुद्ध विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट, जिला रायगढ़ द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तार आरोपी रितेश यादव पिता जयराम यादव उम्र 20 वर्ष, निवासी पीठाआमा, थाना बागबहार, जिला जशपुरनगर काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी के बाद उसे कल गिरफ्तार किया गया। 13 मई को लैलूंगा पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ में बिक्री के लिए आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने पाकरगांव के जंगल मार्ग में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। इस दौरान दो कारों में सवार चार तस्करों में से एक आरोपी पुरेंद्र यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए थे। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी पुरेंद्र यादव ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों रितेश यादव, युगल यादव और यदुमणि यादव के साथ-मिलकर उड़ीसा से गांजा लाकर बेचने का कार्य करता था। आरोपियों द्वारा ग्लेंजा कार क्रमांक सीजी 14 एमओ 8202 एवं स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 एटी 6949 (जिसमें फर्जी नंबर प्लेट लगी थी) का उपयोग कर तस्करी की जा रही थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने 61 किलो गांजा (अनुमानित कीमत 6 लाख 10 हजार) तथा दोनों वाहनों को जब्त किया था। मामले में थाना लैलूंगा में धारा 20 (बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। फरार आरोपी रितेश यादव के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में लैलूंगा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।


