Russia-Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के घर पर 91 ड्रोन से हमला किया गया है। ये दावा खुद रूस ने किया है। रूस ने सोमवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन ने नोवगोरोड में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि रूस की सेना ने सभी ड्रोन को मार गिराया। वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने कहा कि पुतिन के सरकारी आवास पर हमले के बाद रूस ने यूक्रेन पर पलटवार के लिए समय और लक्ष्य तय कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि रूस अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा करेगा। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले के वक्त पुतिन नोवगोरोड स्थित घर पर थे या नहीं। रूस की तरफ से फिलहाल हमले का कोई वीडियो भी रिलीज नहीं किया गया है।

इधर रूस से दावे को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने झूठा करार दिया है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- यूक्रेन ने कोई हमला नहीं किया है। यह पूरी तरह झूठा आरोप है। यह यूक्रेन की संप्रभुता पर हमला करने का सिर्फ एक बहाना है।

दरअसल रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के मुताबिक यूक्रेन ने 28 और 29 दिसंबर की रात 91 ड्रोन से हमला किया, जिसे रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। ​​​​​​लावरोव ने चेतावनी दी कि हमले का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने इस हमले को आतंकवाद करार दिया। रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि पुतिन के सरकारी आवास पर हमले के बाद रूस ने यूक्रेन पर पलटवार के लिए समय और लक्ष्य तय कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि रूस अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा करेगा। रूस के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के मुताबिक, पुतिन ने यूक्रेन के हमले की जानकारी ट्रम्प को सोमवार को फोन पर दी। राष्ट्रपति ट्रम्प इस खबर से शॉक्ड थे।हमले की खबर इस दौरान आई है जब रविवार को ही जेलेंस्की और ट्रम्प ने फ्लोरिडा में जंग खत्म करने को लेकर 3 घंटे लंबी बैठक की थी।

जेलेंस्की बोले- हम पर हमले के लिए कहानी बनाई

दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने इस आरोप को पूरी तरह झूठा और मनगढंत बताया। उन्होंने कहा कि रूस हम पर हमला करने का बहाना खोज रहा है। उसका मकसद कीव में सरकारी इमारतों पर हमला करना है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन के घर पर हमले की कहानी सिर्फ कीव पर हमला करने और उन्हें सही ठहराने के लिए बनाई गई है। जेलेंस्की ने X पर पोस्ट कर कहा कि रूस खुद युद्ध खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने से इनकार कर रहा है, जबकि यूक्रेन हमेशा कूटनीतिक रास्ते पर कायम है। उन्होंने कहा- हम दुनिया को चुप नहीं रहने देंगे और रूस को स्थायी शांति के प्रयासों को कमजोर करने की परमिशन नहीं देंगे। उन्होंने यूक्रेन ने यह भी कहा कि रूस ने पहले भी बहाना बनाकर कीव और मंत्रिपरिषद की इमारतों को निशाना बनाया है।

अमेरिका के दौरे पर हैं जेलेंस्की

बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर वोलोडिमिर जेलेंस्की इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं। फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद दोनों राष्ट्रपतियों ने इसे सकारात्मक बताया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका की ओर से पेश किए गए 20-पॉइंट प्लान पर लगभग 90 प्रतिशत सहमति बन चुकी है।वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यूक्रेन को दी जाने वाली सुरक्षा गारंटी को लेकर भी 95 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। जेलेंस्की के मुताबिक, अमेरिका और यूक्रेन की टीमें अगले हफ्ते एक बार फिर मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर काफी सार्थक चर्चा हुई है और पिछले कुछ हफ्तों में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m