पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार (29 दिसंबर) से पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे 31 दिसंबर तक वहां रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29-31 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. उनका मुख्य उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेना है. इस दौरान वे पार्टी कोर टीम के साथ संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सोमवार शाम कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर. इसके बाद वो बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई की कोर टीम के साथ कोलकाता के साल्ट लेक पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे, जिसमें चुनावी तैयारियों और संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा की जाएगी. ये बैठक करीब आज रात करीब 8 बजे होगी.

राज्य समिति के एक सदस्य के मुताबिक गृह मंत्री पार्टी की संगठनात्मक मजबूती की समीक्षा के साथ-साथ बीजेपी की राज्य समिति के गठन को लेकर अंतिम सुझाव भी दे सकते हैं. इसके अलावा, वो राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से जुड़े संवेदनशील मुद्दों से निपटने के लिए एक ब्लूप्रिंट भी तैयार कर सकते हैं. साथ ही 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की पूरी कैंपेन रणनीति की रूपरेखा भी तैयार करेंगे, खासकर उन मुख्य मुद्दों के बारे में जिन्हें हाईलाइट किया जाना है.

31 दिसंबर को गृह मंत्री अमित पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कोलकाता में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे वो ठनठनीया कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. दोपहर 11:30 बजे पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे, वहीं दोपहर 1:45 बजे कोलकाता के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करें. शाह 31 दिसंबर को शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अमित शाह अपने 3 दिवसीय दौरे के दौरान किसी भी सार्वजनिक रैली, रोड शो या जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे. मंगलवार (30 दिसंबर) को 11:30 बजे शाह कोलकाता के होटल ऑल्ट-एयर में मीडिया से मुखातिब होंगे. दोपहर 1:30 बजे होटल ऑल्ट-एयर में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक करेंगे. इसके अलावा वो कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय का दौरा करेंगे, जहां वो संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m