बांदा. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. झाड़ियों में एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली है. युवती के शरीर में धारदार हथियार से हमला करने के निशान मिले हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही.

इसे भी पढ़ें- एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरीः पत्रकार ने चलाई बिजली तार चोरी की खबर, नाराज दबंगों ने कर दी पिटाई, अब…

बता दें कि पूरा मामलानजसपुरा थाना क्षेत्र के तरौड़ा गांव के जंगल का है. कुछ चरवाहे जंगल गए हुए थे. इस दौरान उन्हें युवती की लाश झाड़ियों में दिखाई दी, जिसके बाद आनन फानन में पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची औऱ साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस को युवती के शरीर में गहरे जख्म मिले हैं. साथ ही लाश के पास खून के छीटे भी मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल के लिए मौतः आईफोन नहीं मिला तो 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग

शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि युवती की हत्या कर लाश को जंगल में फेंका गया है. पुलिस युवती की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. साथ ही सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही युवती के मौत के पीछे की वजह का पता चल सकेगा. युवती की उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है.