भागलपुर। जसीडीह-झाझा रेलवे ट्रैक पर लहाबन और सिमुलतला के बीच उत्पन्न तकनीकी खामी के कारण रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। यात्री सुरक्षा और सुचारू परिचालन को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है जबकि एक MEMU ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। डायवर्ट की गई कई गाड़ियों का अस्थायी ठहराव भागलपुर और रामपुरहाट स्टेशन पर दिया गया है।

झाझा-देवघर MEMU ट्रेन रद्द

रेलवे के अनुसार 30 दिसंबर से चलने वाली झाझा-देवघर MEMU (63298) को रद्द किया गया है। इससे देवघर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

अमृतसर–हावड़ा मेल (13006), प्रयागराज रामबाग–हावड़ा विभूति एक्सप्रेस (12334) और राजेंद्र नगर–हावड़ा एक्सप्रेस (12352) को किऊल–भागलपुर–गुमानी–रामपुरहाट–सैंथिया–बोलपुर–वर्धमान मार्ग से हावड़ा भेजा जाएगा। इन सभी ट्रेनों का भागलपुर और रामपुरहाट पर ठहराव रहेगा। इसी प्रकार गोरखपुर–कोलकाता एक्सप्रेस (15048), जयनगर–सियालदह (13186), गाजीपुर सिटी–कोलकाता (13122), रक्सौल–हावड़ा (13022) और काठगोदाम–हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020) को भी बदले हुए रूट से संचालित किया जाएगा, जिनका ठहराव भागलपुर में रहेगा।

वैकल्पिक ट्रैक से चलेंगी ये ट्रेनें

आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) और कटिहार–टाटानगर एक्सप्रेस (28182) को गोमो–प्रधानखंटा–आसनसोल मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। वहीं गोरखपुर–संबलपुर एक्सप्रेस (15028) कोडरमा–गोमो–राजाबेड़ा रूट से चलेगी।