Indian Stock Market Today: हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग दिन 30 दिसंबर को शेयर बाजार की शुरुआत 200 अंक की गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 84,659.31 पर ट्रेड कर रहा है, जो -36.23 अंक यानी 0.043 प्रतिशत निचे है. वहीं निफ्टी 11.95 अंक यानी 0.046 प्रतिशत की मामूली जिरवत के साथ 25,930.15 पर कारोबार कर रहा है.
30 सेंसेक्स शेयरों में से 16 शेयर गिरावट में हैं. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. मीडिया, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा कमजोरी देखी गई है.
यह बाजार में मामूली बढ़त का लगातार छठा सत्र है. 22 दिसंबर को सेंसेक्स 85,567 के स्तर पर था और तब से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोमवार को बाजार 345 अंक गिरकर 84,695 पर बंद हुआ था.
Also Read This: इस गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की चमकी किस्मत, मैच्योरिटी पर मिला 380% का रिटर्न

वैश्विक बाजारों का मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 4,220 पर सपाट ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 0.19 प्रतिशत गिरकर 50,430 पर है.
हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,701 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.027 प्रतिशत गिरकर 3,964 पर है.
29 दिसंबर को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. डॉव जोन्स 0.51 प्रतिशत गिरकर 48,462 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट में 0.50 प्रतिशत और S&P 500 में 0.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
Also Read This: शेयर बाजार में 8 दिनों से मेटल सेक्टर का जलवा, इन कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों की झोली भरी
घरेलू निवेशकों ने दिखाई मजबूती
29 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने 2,759.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 2,643.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
दिसंबर में अब तक FIIs कुल 26,908.22 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं. इसके मुकाबले DIIs ने 66,700.46 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
नवंबर में भी FIIs ने 17,500.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने 77,083.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का मजबूत समर्थन मिल रहा है.
Also Read This: Google Gmail में करने जा रहा है बड़ा बदलाव, बिना नया अकाउंट बदलेगा ईमेल एड्रेस
कल बाजार में भारी गिरावट
हफ्ते के पहले ट्रेडिंग दिन सोमवार 29 दिसंबर को सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 84,695 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 100 अंक गिरकर 25,942 के स्तर पर बंद हुआ.
उस दिन 30 सेंसेक्स शेयरों में से 18 में गिरावट आई थी. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर कमजोर रहे. ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही, जबकि सिर्फ मीडिया सेक्टर में बढ़त देखने को मिली.
Also Read This: टाइमेक्स ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट, जानिए किस खबर ने स्टॉक्स को जमीन पर ला दिया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


