दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला पंचायत के सीईओ (IAS) द्वारा युवक को थप्पड़ जड़ने और बुजुर्ग पुजारी को उठक-बैठक लगवाने का मामला सामने आया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद ब्राम्हण समाज ने आक्रोश जताते हुए IAS के इस व्यवहार को प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन बताया है।
नदी से दूर पेशाब कर रहे थे
दरअसल मामला नर्मदा नदी में पेशाब करने का है। बताया जाता है कि एक युवक और पंडित कैलाश मिश्र नदी से दूर पेशाब कर रहे थे। तभी वहां मौजूद जिला पंचायत के सीईओ (IAS) गजेन्द्र सिंह नागेश ने युवक को 2 थप्पड़ जड़ दिए और पंडित के साथ अभद्रता करते हुए उठक बैठक लगवाई। इस दौरान आईएएस का सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ था। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MP politics: दिग्विजय के समर्थन में आए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा-
व्यवहार लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रशासनिक मर्यादाओं के विरुद्ध
सुरेश पांडेय, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पदस्थ गजेन्द्र सिंह नागेश के इस व्यवहार पर ब्राह्मण समाज नें आक्रोश जताया है। कहा- मध्य प्रदेश में हाल के घटनाक्रम अत्यंत चिंताजनक हैं। ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार, आपत्तिजनक टिप्पणियां और प्रशासनिक संवेदनहीनता के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। नरसिंहपुर के मामले में यह और भी दुखद है कि एक पुजारी केवल पूजा के लिए कुछ फीट भूमि की मांग लेकर गए थे। यह कोई राजनीतिक पद या विशेषाधिकार की मांग नहीं थी। इसके बावजूद जिस तरह का व्यवहार सामने आया, वह लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रशासनिक मर्यादाओं के विरुद्ध है।
नए साल में रिटायर्ड होंगे 30 से ज्यादा IAS-IPS: CS-DGP समेत कई वरिष्ठ अफसरों का होगा आखिरी साल!
पद से अधिक महत्वपूर्ण समाज का स्वाभिमान
सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि जिन अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं, उनके विरुद्ध अब तक ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई? जब जवाबदेही नहीं होती, तो यह संदेश जाता है कि ऐसे कृत्य स्वीकार्य और यही प्रशासन के बेलगाम होने का कारण बनता है।
सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों और ब्राह्मण समाज से आने वाले नेताओं से भी अपेक्षा है कि वे समाज के सम्मान और अधिकारों के लिए स्पष्ट रूप से आवाज उठाए। पद से अधिक महत्वपूर्ण समाज का स्वाभिमान है।
बिजली विभाग की टीम और उपभोक्ता में छीना-झपटीः खाली हाथ लौटे कंपनी के कर्मचारी, जानिए क्या है मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


