चंकी बाजपेयी, इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर में दूषित पानी पीने से सैंकड़ों लोग बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी डिहाइड्रेशन से ग्रसित हो गए थे। जिसके बाद सभी को दो निजी अस्पताल के साथ ही एम वाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं नंदपाल नाम के शख्स की और एक महिला की मौत हुई है। 

डिहाइड्रेशन की समस्या, 2 मरीज की मौत

जानकारी के अनुसार नंदलाल भारती को डिहाइड्रेशन की समस्या की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं महिला की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई है। महिला बुजुर्ग और बच्चे समेत युवा अस्वस्थ हुए हैं। डॉक्टर का कहना है कि खराब पानी और खान-पान की वजह से समस्या हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने तमाम हॉस्पिटलों में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से 2 से 3 कॉलोनी में खराब पानी घरों तक पहुंचा और उसी के कारण स्वास्थ्य खराब हुआ है।

15 दिन से नर्मदा पाइप लाइन का पानी खराब आने की शिकायत

भागीरथपुरा और उससे जुड़ी हुई आसपास की कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि पिछले 15 दिन से लगातार नर्मदा पाइप लाइन का पानी खराब आ रहा है। वे काफी दिनों से इस समस्या से ग्रसित हैं। यहां तक की क्षेत्रीय पार्षद और अन्य लोगों को इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि इसे सही कराया जा रहा है। लेकिन उसके बाद लगातार लोगों का स्वास्थ्य खराब होता चला गया। करीब 150 से 200 लोग इस बीमारी के कारण ग्रसित हैं। 

उल्टी और दस्त और BP की समस्या से हुए परेशान

मरीज का कहना है कि उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे। शरीर में पाचन क्रिया खत्म हो रही थी। जिसके कारण ब्लड प्रेशर और अन्य समस्या होने लगी थी। जिसमें युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। डॉक्टर का कहना है कि डायरिया जैसी बीमारी प्रतीत हो रही है जो पेयजल और खान-पान के कारण होती है। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे अस्पताल

जब मामले की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और अस्पताल में मरीज और परिजनों से बात कर स्वास्थ्य विभाग को उचित कदम उठाने के दिशा- निर्देश दिए। नगर निगम भी मरीज के सामने आने के बाद अब क्षेत्र में नर्मदा पाइपलाइन की जांच करने जुटा हुआ है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे भी एमवाय और निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंदे पानी के सेवन से दो लोगों की मौत हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H