कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में एक 18 साल के युवक को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत कांचघर इलाके की है जब 18 वर्ष के मोनू झारिया किसी से मिलने के लिए खड़ा था, तभी उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि तकरीबन 5 से 6 हमलावर लोग वहां पर पहुंचे और पहले मोनू से विवाद हुआ फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लहूलुहान होने पर आरोपी छोड़कर फरार हो गए।
IAS ने युवक को जड़ा थप्पड़ः पंडित से लगवाई उठक- बैठक, वीडियो वायरल, ब्राह्मण समाज में आक्रोश, बताया
तमाम बिंदुओं से जांच जारी
पुलिस जब तक पहुंचती तब तक काफी देर हो चुकी थी। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर आरोपी अब तक फरार है वहीं हत्या की वजह भी अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि वह आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश में है। हमलावर कौन थे हत्या की वजह क्या है और मृतक मोनू का क्या विवाद था, इन तमाम बिंदुओं से जांच जारी है।
अपने रिश्तेदार के यहां जाता था मोनू
गौरी घाट थाना अंतर्गत मांडवा बस्ती में रहने वाला मोनू झारिया अक्सर अपने रिश्तेदार और दोस्तों से मिलने कांचघर इलाके में जाया करता था,। बीती रात भी मोनू झारिया वहां पहुंचा था और उसके साथ यह घटना हो गई। हत्या के बाद परिवार वालों का बुरा हाल है। अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है कि आखिर हत्या के पीछे वजह क्या है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


