देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर हुए बस दुर्घटना पर शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें. उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी का अंतिम सफरः अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी तेज रफ्तार बस, 7 यात्रियों की मौत, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह
मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है. इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है।. वह स्वयं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा यदि जन आक्रोश से…’, अंकिता भंडारी केस को लेकर हरीश रावत ने सरकार को दी नसीहत, जानिए ऐसा क्या कहा ?
कब और कैसे घटी घटना
घटना भिकियासैंण इलाके के शिलापनी में उस वक्त घटी, जब यात्रियों को लेकर एक बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी. इसी दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाईं में जा गिरी. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. वहीं बस सवार 7 लोगों की जान चली गई. वहीं 12 यात्री घायल हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


