कुंदन कुमार, पटना। भवन निर्माण विभाग द्वारा मिले निर्देश के बाद अब राबड़ी आवास (10, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास) को खाली कराया जा रहा है। बिहार में इसपर भी राजनीति देखने को मिल रही है। जदयू की ओर से नीरज कुमार लगातार राबड़ी आवास से सामान सिफ्टिंग को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसे लेकर अब राजद की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।

हल्कापन दिखा रही जदयू- आलोक मेहता

राजद विधायक पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए जदयू नेता नीरज कुमार द्वारा उठाए जा रहे सवालों और आरोपों पर कहा है कि, जदयू का अब यही सब काम रह गया है कि कितना साबुन रह गया है? कितना तौलिया रह गया है? यही गिनते रहे। हम लोगों के लिए इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं है।

आलोक मेहता ने कहा कि, मकान नियमत: जो होगा उस पर आगे बात होगी। क्या कार्रवाई हो सकती है? हम लोग सहयोग करेंगे। लेकिन इस तरह की बातों को बढ़ाकर जदयू अपना हल्कापन दिख रही है।

जदयू नेता ने लगाए थे ये आरोप

दरअसल कल सोमवार को जदयू नेता नीरज कुमार ने इस संबंध में भवन निर्माण विभाग को एक लंबा-चौड़ा पत्र लिखते हुए कहा था कि- उक्त सरकारी आवास (10, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास) को श्रीमती राबड़ी देवी जी एवं उनके परिवार की अनुपस्थिति में खाली किया जा रहा है। मीडिया में यह भी प्रकाशित/प्रसारित हुआ है कि रात्रि के समय पिकअप वैन के माध्यम से उक्त आवास परिसर से गमले एवं पौधे बाहर ले जाए गए हैं।

इस संदर्भ में यह अत्यंत आवश्यक है कि भवन निर्माण विभाग यह स्पष्ट करे कि-आवास परिसर में लगे गमले एवं पौधे उद्यान विभाग की संपत्ति है अथवा निजी। यदि वे उद्यान विभाग की संपत्ति हैं, तो किसके आदेश एवं अनुमति से उन्हें पिकअप वैन द्वारा हटाया गया। श्रीमती राबड़ी देवी जी एवं उनके परिवार की अनुपस्थिति में किसके निर्देश पर पिकअप वैन को आवास परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई? नीरज कुमार के इस एक्शन पर राजद नेता आलोक मेहता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA के 9 विधायकों को मिला राज्यमंत्री का दर्जा, जदयू के श्रवण कुमार बने मुख्य सचेतक