Global Markets Updates: अमेरिका में प्रॉफिट-टेकिंग के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली, जिससे साल के आखिरी हफ्ते की शुरुआत सुस्त रही. पिछले हफ्ते की तेजी के बाद प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी आई. इससे पहले इन्हीं शेयरों की वजह से S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था.
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर का सीधा असर S&P 500 पर पड़ा. ज्यादातर टेक और AI से जुड़े शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. Nvidia के शेयर 1.2 प्रतिशत गिरे, जबकि Palantir Technologies में 2.4 प्रतिशत की गिरावट आई.
Also Read This: नए साल से पहले सोने-चांदी में जबरदस्त हलचल, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

सोमवार को ट्रेडिंग बंद होने पर S&P 500 इंडेक्स 24.20 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 6,905.74 पर बंद हुआ. Nasdaq Composite 118.75 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 23,474.35 पर आ गया. वहीं Dow Jones 249.04 अंक या 0.51 प्रतिशत टूटकर 48,461.93 पर बंद हुआ.
Also Read This: RBI की रिपोर्ट से बैंकिंग सेक्टर को बड़ी राहत, डिपॉजिट और क्रेडिट में डबल डिजिट ग्रोथ, जानिए बैंकिंग सेक्टर पर RBI ने और क्या कहा
धातुओं की चमक फीकी पड़ी
इस बीच धातुओं की चमक भी फीकी पड़ गई है. सोना और चांदी सहित सभी प्रमुख धातुओं में गिरावट देखी गई. सोने की कीमत अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से करीब 200 डॉलर गिर चुकी है. वहीं चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर से 9 डॉलर नीचे आ गई है, जो 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है.
प्लैटिनम और पैलेडियम में करीब 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. तांबे की कीमत अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 4 प्रतिशत नीचे आ गई है. पैलेडियम में 2020 के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह दो महीनों में सोने की सबसे बड़ी गिरावट भी मानी जा रही है. चांदी में भी सितंबर 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है.
Also Read This: इंडिगो पायलटों को बड़ी राहत, 50% तक बढ़ा भत्ता, जानिए कब से मिलेगा फायदा
पुतिन के आवास पर हमला?
रूस ने दावा किया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला हुआ है. आरोप है कि यूक्रेन ने ड्रोन के जरिए इस हमले को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि हमले में 91 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. पुतिन का आवास नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित है.
हमले के बाद रूस ने यूक्रेन पर जवाबी हमला किया. इस घटनाक्रम के बाद पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की और उन्हें यूक्रेन से जुड़े हालात की जानकारी दी. रूस का कहना है कि इस घटना के बाद बातचीत की स्थिति बदल सकती है.
हालांकि यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर हमले के आरोपों से इनकार किया है. यूक्रेन ने कहा कि रूस इस मामले में झूठे दावे कर रहा है. यूक्रेन ने यह भी आशंका जताई कि रूस अब उसकी सरकारी इमारतों को निशाना बना सकता है. वहीं ट्रंप ने कहा कि किसी पर हमला करना अलग बात है, लेकिन किसी के घर पर हमला करना दूसरी बात है. उन्होंने कहा कि यह सब करने का यह सही समय नहीं है.
Also Read This: 8वां वेतन आयोग: 2026 में कर्मचारियों-पेंशनर्स को क्या मिलेगा, 2025 में क्या मिला, एक क्लिक में जानिए डिटेल्स
ईरान को ट्रंप की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फ्लोरिडा में मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान दोबारा अपनी परमाणु क्षमताएं विकसित करता है तो वह उस पर हमले का समर्थन कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइलों का उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
इसके साथ ही ट्रंप ने हमास को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि हमास के पास हथियार डालने के लिए बहुत कम समय है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.
Also Read This: Share Market Today: नए साल से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, लाल निशान में खुला Sensex और Nifty
ट्रंप के निशाने पर पॉवेल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल भी ट्रंप के निशाने पर हैं. ट्रंप ने कहा कि नए फेड चेयरमैन की घोषणा सही समय पर की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पॉवेल को इस्तीफा दे देना चाहिए और जरूरत पड़ी तो उन्हें हटाया भी जा सकता है. ट्रंप के मुताबिक जनवरी में कभी भी नए चेयरमैन का ऐलान हो सकता है.
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. गिफ्ट निफ्टी 39 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 25,927 पर ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 0.16 प्रतिशत नीचे है.
हैंग सेंग इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की बढ़त में है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.34 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है. ताइवानी बाजार में 0.51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. कोस्पी इंडेक्स 0.20 प्रतिशत नीचे है. वहीं शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.06 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
Also Read This: इस गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की चमकी किस्मत, मैच्योरिटी पर मिला 380% का रिटर्न
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


